उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां ITBP से रिटायर्ड सैनिक ने सुसाइड कर लिया. उन्होंने खेतों में जाकर खुद को गोली मार ली. सुसाइड से कुछ ही मिनट पहले ही उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर आखिरी बात कही थी- मैं यह कदम उठा रहा हूं, मुझे माफ कर देना.
कॉल कटते ही पत्नी घबराईं और तुरंत देवर को खेत की ओर भेजा. लेकिन जब परिजन पहुंचे तो अक्षय खून से लथपथ पड़े थे और उनकी पिस्टल पास में ही गिरी मिली. मृतक का नाम अक्षय था. उनकी उम्र 53 थी.
घटना गगलहेड़ी इलाके के निवादा गांव की है. पुलिस के अनुसार, अक्षय शाम को हमेशा की तरह खेती देखने पहुंचे थे. लेकिन इस बार वह सीधे उस स्थान पर गए जहां परिवार पितरों की पूजा करता है. वहीं बैठकर उन्होंने आत्मघाती फायर किया. फोरेंसिक टीम ने मौके से पिस्टल, कारतूस और अन्य साक्ष्य उठाकर सील कर दिए हैं. अक्षय लंबे समय तक आईटीबीपी में तैनात रहे थे और सेवानिवृत्त होने के बाद चकहरेटी रोड पर पत्नी और दो बेटों के साथ रह रहे थे. जबकि खेती की देखभाल के लिए उनका निवादा गांव आना-जाना जारी था.
सिक्योरिटी एजेंसी भी चलाते थे अक्षय
अक्षय रिटायरमेंट के बाद वह एक सिक्योरिटी एजेंसी भी चला रहे थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अक्षय पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे. हालांकि, तनाव का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. पुलिस कॉल रिकॉर्ड के अलावा पारिवारिक स्थितियों की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है. शव पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. गांव के लोग और परिजन इस घटना से सदमे में हैं. परिवार वाले फिलहाल कुछ भी कहने की हालत में नहीं है.
RB News World Latest News