Breaking News

उत्तर प्रदेश: मथुरा के बरसाना में एक मकान भरभराकर गिर गया, हादसे में किसी जान-माल का नुकसान नहीं, मंदिर जाने वाला मार्ग बाधित

उत्तर प्रदेश के मथुरा के बरसाना में एक मकान भरभराकर गिर गया. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. स्थानीय लोगों के मुताबिक, मकान जर्जर हो चुका था. यहां कोई नहीं रह रहा था. यह हमेशा बंद ही रहता था. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मलबे को हटाया जा रहा है.

जिस मकान में ये हादसा हुआ है, वह बरसाना के राधा रानी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग के किनारे बना हुआ था. स्थानीय लोग कहते हैं कि कृष्ण की नगरी मथुरा में लाखों श्रद्धालु हर दिन आते हैं, जहां पर वह अपने आराध्य भगवान कृष्ण और राधा रानी के दर्शन भी करते हैं. साथ ही श्रद्धालु बरसाना भी आते हैं. इसी मार्ग पर यह जर्जर मकान था. लेकिन नगर निगम अनदेखी करता रहा. राधा रानी की कृपा है कि जिस समय मकान गिरा, वहां कोई श्रद्धालु नहीं मौजूद था.

जान-माल का नुकसान नहीं

बरसाना के ही एक युवक ने बताया कि 11 सितंबर को राधा रानी का जन्म उत्सव मनाया जाएगा. बड़े धूमधाम के साथ इसकी तैयारी चल रही है. जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं का बरसाना आना शुरू हो गया है. ऐसे में राधा रानी मंदिर मार्ग के पास ऐसा हादसा, निगम की लापरवाही को भी दिखा रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि राधा रानी मंदिर मार्ग पर किसी अधिकारी की नजर इस जर्जर मकान पर नहीं पड़ी.

मलबा गिरने से रास्ता बाधित

सोमवार की देर शाम को यह हादसा हुआ. बरसाना की रंगीली कुंज के पास राधा रानी मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर भरभराकर एक मकान गिर पड़ा. मकान के मलबे से रास्ता बाधित हो गया है. ऐसे में श्रद्धालु दूसरे मार्ग से राधा रानी के मंदिर जा रहे हैं. मकान पहले से टेढ़ा हो चुका था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, प्रशासन से इसकी शिकायत भी की गई थी, लेकिन इसके बावजूद किसी का ध्यान इस पर नहीं गया.

इस हादसे के संबंध में मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि चार दिन पहले मीटिंग की गई थी. संबंधित अधिकारी को कहा गया था कि जर्जर मकानों को नोटिस दें.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली: आज से महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, AAP के कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे, किन महिलाओं को मिलेंगे हर महीने 2100 रुपये, आज से कैसे होंगे रजिस्ट्रेशन

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं. इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *