उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में चाइनीज मांझे की डोर को खींचते हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चा पतंग निकलने के लिए मांझे को खींच रहा था. इसी दौरान वह हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया. हादसे में मासूम के शरीर में आग लग गई थी, जिसमें वह बुरी तरह झुलस गया. बच्चे के परिजन और स्थानीय लोग उसे लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की वजह से सहारनपुर में एक बार फिर बड़ा हादसा देखने को मिला. चाइना मांझे की वजह से नुमाइश कैंप गोपाल नगर में रहने वाले तुषार की करंट लगने से मौत हो गई. तुषार की लालच में छपर था. उसने देखा कि एक पतंग बिजली के खंभे के तारों में फंसी हुई है. बच्चे ने उस पतंग की डोर को जैसे ही छुआ और पतंग को अपनी और खींचने का प्रयास किया. तुरंत ही उसके शरीर में आग लग गई और वह करंट की चपेट में भी आ गया.
इलाज के दौरान मौत
बच्चे के शरीर से धुआं निकलता देख परिजन बच्चे के पास आनन-फानन में पहुंचे. बच्चे की चीख सुनकर पड़ोसी भी छत पर पहुंच गए. परिजन और पड़ोसी बच्चे को लेकर सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां से उसकी हालत को देखते हुए उत्तराखंड AIIMS रेफर कर दिया गया. हालांकि, इलाज के दौरान बच्चे की देर रात मौत हो गई. घटना के बाद से ही बच्चे के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है.
लोगों ने की कार्रवाई की मांग
पुलिस लगातार चाइनीज मांझे को लेकर अभियान चला रही है. इसके बावजूद भी कुछ इलाकों में लोग चोरी छिपे चाइनीज मांझे को बेच रहे हैं. घटना के बाद लोगों की प्रशासन से मांग है कि वह चाइनीज मांझा बेचने और खरीदने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें.