Breaking News

उत्तर प्रदेश: जौनपुर में सड़क हादसे में 6 मजदूरों की मौत, हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रविवार की शाम भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां प्रयाराज गोरखपुर हाईवे पर रोडवेज की एक तेज रफ्तार बस ने आगे चल रही ढलाई मशीन में टक्कर मार दिया. इस हादसे में ढलाई मशीन पर सवार सभी छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बस में सवार एक महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को मछली शहर सीएचसी में भर्ती कराया है.

पुलिस ने मृत लोगों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हादसे की सूचना मिलने पर जौनपुर के एसपी अजयपाल शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और हादसे के कारणों की जांच की. जानकारी के मुताबिक ढलाई मशीन के साथ छह मजदूर पास के ही किसी गांव में ढलाई के लिए गए थे. वहां से वापस लौटते समय इनकी गाड़ी हाईवे पर धीरे धीरे चल रही थी. इतने में प्रयागराज से गोरखपुर जा रही यूपी रोडवेज की बस ने तेज स्पीड में आई और ढलाई मशीन की ट्रॉली में टक्कर मार दिया.

बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल

यह टक्कर इतना तेज था कि पूरी की पूरी ढलाई मशीन उछलकर करीब 20 मीटर दूर जाकर पलट गई. वहीं इस मशीन पर सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि छठें मजदूर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. इस हादसे में बस में सवार एक महिला समेत आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलने पर एसपी जौनपुर अजयपाल शर्मा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की.

महिला ने बताई आंखों देखी

वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. उन्होंने बताया कि घायलों और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. सोमवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है. एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार के मुताबिक बस में सवार घायल महिला देवरिया की रहने वाली है. उसके परिजन अस्पताल में आ गए हैं. वहीं महिला ने बताया कि वह बस में आगे की ओर बैठी थी. यह हादसा उसकी आंखों के सामने हुआ.

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सड़क हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार, सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज इलाके में रविवार देर रात यूपी रोडवेज की बस से ट्रैक्टर ट्राली की जोरदार टक्कर हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि रविवार देर रात करीब 11.15 बजे सिकरारा अंतर्गत समाधगंज बाजार के पास जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर मकान ढालने वाले मजदूर ट्रैक्टर ट्राली पर सवार थे जिसे प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से टक्कर हो जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई।

हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल

टैक्टर ट्राली पर सवार 6 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मछलीशहर भेजा गया। मृतकों के शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हादसे की तस्वीरें देखने से पता चल रहा है कि तेज रफ्तार में थी। रात में पांच की मौत हुई थी जबकि इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

छत ढालने गए थे मजदूर

बताया जा रहा है कि तोहफापुर गांव में रविवार को छत ढलाई करने के लिए इलाके के ही अलीशाहपुर गांव के कुछ मजदूर गए थे। ढलाई का काम पूरा होने के बाद मजदूर ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर समाधगंज हाइवे पर चढ़ा प्रयागराज की ओर से आ रही बस ने ट्रैक्टर में पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने मृतकों की पहचान नीरज, राजेश, संग्राम, चाईं, अतुल और गोविंद के रूप में की गई है। सभी मृतक अलीशाहपुर और वीरपालपुर के रहने वाले थे।

About admin

admin

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *