अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बुधवार को अल्जीरिया, ब्रुनेई, इराक, लीबिया, श्रीलंका, मोल्दोवा और फिलीपींस को नए टैरिफ रेट को लेकर लेटर भेजे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने अल्जीरिया पर 30 प्रतिशत, ब्रुनेई पर 25 प्रतिशत, श्रीलंका पर 30 प्रतिशत, इराक पर 30 प्रतिशत, लीबिया पर 30 प्रतिशत, फिलीपींस पर 20 प्रतिशत और मोल्दोवा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इन सभी देशों पर 1 अगस्त, 2025 से नए टैरिफ रेट लागू होंगे। बताते चलें कि इससे पहले ट्रंप ने सोमवार को जापान और दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी।
इस महीने 14 से ज्यादा देशों को भेजी जा चुकी है टैरिफ वाली चिट्ठियां
ट्रंप ने जापान और दक्षिण अफ्रीका को भी नए टैरिफ रेट को लेकर चिट्ठियां भेजी थीं। डोनाल्ड ट्रंप ट्रुथ पर लिखे एक पोस्ट में बताया था कि जापान और दक्षिण कोरिया के साथ लगातार व्यापार असंतुलन की वजह से ये टैरिफ लगाया जा रहा है। ट्रंप इस महीने कुल 14 देशों को नए टैरिफ रेट्स को लेकर चिट्ठियां भेज चुके हैं। इन चिट्ठियों के जरिए ट्रंप ने अलग-अलग देशों पर 20 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत तक का टैरिफ लगाया गया है।
1 अगस्त से आगे नहीं बढ़ाई जाएगी छूट
डोनाल्ड ट्रंप ने 7 जुलाई को एक सार्वजनिक बयान में कहा था कि पिछले महीनों में घोषित किए गए हाई टैरिफ रेट्स बिना किसी देरी के 1 अगस्त से लागू कर दिए जाएंगे, क्योंकि अमेरिका कई व्यापार समझौतों को पूरा करने की प्रक्रिया में है। ट्रंप ने राष्ट्रपति बनने के बाद सभी देशों के लिए नए टैरिफ रेट की घोषणा की थी। हालांकि, राष्ट्रपति ने कुछ ही दिनों में इस पर 90 दिनों की रोक लगा दी थी। 90 दिनों की ये रोक आज यानी 9 जुलाई को खत्म हो रही थी, लेकिन ट्रंप ने 7 जुलाई को एक नया फैसला करते हुए इस रोक को 1 अगस्त तक बढ़ाने की घोषणा कर दी थी।
भारत समेत सभी ब्रिक्स देशों पर 10% अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा
इसके अलावा, डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि भारत समेत सभी बिक्स (BRICS) देशों पर 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रंप ने ब्रिक्स देशों पर अमेरिकी डॉलर को कमजोर करने का आरोप लगाया। भारत को लेकर ट्रंप का बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देश ट्रेड डील के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। बताते चलें कि ब्रिक्स में भारत और चीन समेत कुल 11 देश हैं। इस ग्रुप में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, साउथ अफ्रीका, सऊदी अरब, मिस्त्र, यूएई, इथियोपिया, इंडोनेशिया और ईरान हैं।