Breaking News

US Plane Crash: अमेरिका के टेक्सेस में स्थित टैरंट काउंटी में एक प्लेन दुर्घटनाग्रस्त, एजले के दक्षिण में सिल्वर व्यू लेन के पास हादसे में एक स्टारडस्टर II विमान क्षतिग्रस्त

US Plane Crash: अमेरिका के टेक्सेस में स्थित टैरंट काउंटी में एक प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. ये घटना सोमवार (24 फरवरी) को दोपहर 2:45 बजे के करीब एजले के दक्षिण में सिल्वर व्यू लेन के पास हुआ. इस हादसे में एक स्टारडस्टर II विमान के क्षतिग्रस्त हो गया, जब वो खेत में उतरने की कोशिश कर रहा है. तभी उसमें अचानक आग लग गई.

संघीय उड्डयन प्रशासन (FAA) के मुताबिक, स्टारडस्टर II विमान ने एजले में स्थित फ्लाइंग ओक्स हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान में टेक्निकल प्रॉब्लम पैदा हो गई. पायलट ने खुले मैदान में विमान उतारने की कोशिश की, लेकिन इस पूरे प्रोसेस के दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आग लग गई.

पायलट और यात्री सुरक्षित
टारेंट काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, जब अधिकारी मौके पर पहुंचे, तब विमान पूरी तरह से आग की लपटों में घिरा हुआ था. मैदान के कुछ हिस्से में भी आग लगी थी. हालांकि, पायलट और यात्री को कोई गंभीर चोट नहीं आई और वे दुर्घटना में सुरक्षित बचने में कामयाब रहें.

राहत और जांच कार्य
घटना के बाद टारेंट काउंटी शेरिफ कार्यालय और FAA ने स्थिति पर काबू पाया और मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया. अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं, ताकि दुर्घटना के पीछे की सटीक टेक्निकल प्रॉब्लम का पता लगाया जा सके.

टैरंट काउंटी में हुई विमान दुर्घटना
टैरंट काउंटी में हुई इस विमान दुर्घटना ने दर्शाया कि टेक्निकल प्रॉब्लम कैसे अचानक पैदा हो सकती हैं और पायलट की स्मार्ट लैंडिंग तकनीक दुर्घटना के प्रभाव को कम कर सकती है. सौभाग्य से, इस दुर्घटना में किसी की जान नहीं गई, और राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए. बता दें कि हाल के दिनों में अमेरिका में कई प्लेन हादसे हुए हैं. सबसे बड़ा हादसा जनवरी में हुआ था, जब एक पैसेंजर फ्लाइट सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया था. उस भयानक हादसे में कुल 64 लोगों की मौत हो गई थी.

About Manish Shukla

Check Also

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के नजदीक 2 परमाणु पनडुब्बियों को तैनात करने का आदेश दिया, जाने वजह

Donald Trump Orders Deployment of Submarines: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लिया है। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *