दुबईः अमेरिका की सेना ने यमन के हूतियों पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की है। इसमें हूती विद्रोहियों के कई रडार ध्वस्थ हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यूएस आर्मी के हवाई हमले में हूतियों के रडार अड्डों को निशाना बनाया गया। इससे हूतियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियो ने शनिवार को बताया कि हूतिये इन रडार केंद्रों का इस्तेमाल विद्रोहियों द्वारा नौवहन के लिए अहम लाल सागर गलियारे में जहाजों पर हमला करने के लिये कर रहे थे।
