Breaking News

यमन के हूतियों पर अमेरिका की सेना ने बड़ा हमला किया, हवाई हमले में हूती विद्रोहियों के कई रडार ठिकाने तहस-नहस

दुबईः अमेरिका की सेना ने यमन के हूतियों पर जबरदस्त एयरस्ट्राइक की है। इसमें हूती विद्रोहियों के कई रडार ध्वस्थ हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यूएस आर्मी के हवाई हमले में हूतियों के रडार अड्डों को निशाना बनाया गया। इससे हूतियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियो ने शनिवार को बताया कि हूतिये इन रडार केंद्रों का इस्तेमाल विद्रोहियों द्वारा नौवहन के लिए अहम लाल सागर गलियारे में जहाजों पर हमला करने के लिये कर रहे थे।

अमेरिकी सेना की ओर से यह हमला पूर्व में हूती विद्रोहियों के हमले के बाद एक वाणिज्यिक पोत के चालक दल के एक सदस्य के लापता होने के बाद किया गया है। ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब अमेरिकी नौसेना को हूती अभियान का मुकाबला करने के लिए द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से अब तक के सबसे भीषण युद्ध का सामना करना पड़ रहा है। विद्रोहियों का कहना है कि ये हमले गाजा पट्टी में इजरायल-हमास युद्ध को रोकने के लिए किए गए हैं।

हूतियों के रडार ध्वस्त

सेना की ‘सेंट्रल कमान’ ओर से कहा गया कि अमेरिकी हमलों ने हूती नियंत्रित क्षेत्र में सात राडार अड्डे नष्ट कर दिए हैं। हूतियों इन्हीं रडारों के जरिये लाल सागर में विभिन्न देशों की वाणिज्यिक और गैर वाणिज्यिक जहाजों पर हमले को अंजाम देते आ रहे थे। अब इसे अमेरिकी सेना ने उड़ा दिया है। हालांकि उसकी तरफ से कोई और जानकारी मुहैया नहीं कराई गई। अमेरिकी सेना की ओर कहा गया कि लाइबेरियाई ध्वज वाले एक जहाज का चालक हूतियों द्वारा किए गए हमले के बाद लापता हो गया था।

About Manish Shukla

Check Also

Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ जंग में अब यूक्रेन को ब्रिटेन के नेतृत्व में सैन्य सहायता मिलेगी, ब्रिटेन ने क्या कहा?

Russia Ukraine War: रूस के खिलाफ जंग में अब यूक्रेन को ब्रिटेन के नेतृत्व में 580 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *