Breaking News

US Election 2024: अमेरिकी चुनावों पर नास्त्रेदमस लिक्टमैन की भविष्यवाणी निकली झूठी, 40 साल का अनुभव रह गया धरा, गदगद बेंजामिन नेतन्याहू ने बधाई संदेश में बोल दी बड़ी बात

वाशिंगटन: अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई है और कमला हैरिस हार गई हैं। ऐसे में अमेरिका के नास्त्रेदमस एलन लिक्टमैन की चुनावी नतीजों पर की गई भविष्यवाणी झूठी निकल गई है। बता दें कि लिक्टमैन एक अमेरिकी लेखक और राजनीतिक पूर्वानुमानकर्ता हैं।

Donald Trump Allan Lichtman- India TV Hindi

क्या भविष्यवाणी की थी?

अमेरिका के नास्त्रेदमस एलन लिक्टमैन ने भविष्यवाणी की थी कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस, ट्रंप पर भारी पड़ेंगी। NDTV से एक बातचीत में लिक्टमैन ने ये बात कही थी। उन्होंने ओपिनियन पोल के डाटा को लेकर कहा कि इसे तो आग के हवाले कर देना चाहिए।

लिक्टमैन ने कहा था कि कमला हैरिस अमेरिका की राष्ट्रपति बनने जा रही हैं। वह पहली महिला और अफ्रीकी-एशियाई मूल की पहली राष्ट्रपति बनने जा रही हैं। बता दें कि ये दावा किया जाता है कि लिक्टमैन ने बीते 40 साल से लगातार सही चुनावी भविष्यवाणी की है।

अब तक ऐसा नहीं हुआ कि मैं गलत साबित हो जाऊं: लिक्टमैन

लिक्टमैन ने कहा था कि उन्होंने साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की भविष्यवाणी की थी, जबकि सर्वे में सबसे प्रतिष्ठित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी कंसोर्टियम ने हिलेरी क्लिंटन के जीतने की बात कही थी। हालांकि लिक्टमैन ने ये भी कहा था कि हो सकता है कि मैं गलत साबित हो जाऊं क्योंकि मैं एक इंसान हूं और इंसान कोई भी गलत हो सकता है। लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है।

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए हुई वोटिंग के परिणाम सामने आने लगे हैं। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस से काफी आगे चल रहे हैं। इस बीच फॉक्स न्यूज ने दावा किया है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति होंगे। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे। अब तक सामने आए परिणाम में ट्रंप ने कमला के ऊपर काफी बड़ी बढ़त बना ली है।

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने स्विंग स्टेट्स या बैटल ग्राउंड स्टेट्स में कमाल किया। उन्होंने नॉर्थ कौरोलिना और जॉर्जिया में जीत हासिल की। वहीं, बाकी के 5 राज्यों एरिज़ोना, मिशिगन, नेवादा, पेंसिल्वेनिया और विस्कॉन्सिन में भी अपनी विरोधी कमला हैरिस से काफी आगे हैं।

Donald Trump, Benjamin Netanyahu, Sara- India TV Hindi

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में डोनाल्ड ट्रंप ने शानदार जीत दर्ज की है। ट्रंप की जीत के बाद अब बधाई संदेश भी आने शुरू हो गए हैं। इसी कड़ी में इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने ट्रंप के लिए एक खास बधाई संदेश लिखा है। उन्होंने ट्रंप की जीत को इतिहास की ‘सबसे बड़ी वापसी’ करार देते हुए उम्मीद जताई कि इससे अमेरिका और इजरायल के संबंधों का नया अध्याय लिखा जाएगा। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के मात्र दूसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं जिनके 2 कार्यकाल के बीच गैप है।

‘यह एक बड़ी जीत है!’

प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रम्प, इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के लिए बधाई! व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और इजरायल एवं अमेरिका के बीच महान रिश्ते के लिए एक शक्तिशाली पुनः प्रतिबद्धता प्रदान करेगी। यह एक बड़ी जीत है! आपके सच्चे दोस्त, बेंजामिन और सारा नेतन्याहू।’ बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू काफी अच्छे दोस्त माने जाते हैं। डोनाल्ड ट्रंप जब अमेरिका के राष्ट्रपति थे तो उन्होंने कई मौकों पर इजरायल का खुलकर साथ दिया था। ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान जेरूसलम को इजरायल की राजधानी भी घोषित किया था।

 

 

पीएम मोदी ने भी दी ट्रंप को बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की ‘ऐतिहासिक’ जीत सुनिश्चित होने पर बुधवार को उन्हें बधाई दी। PM मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, ‘मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। आपके अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं के क्रम में, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नए सिरे से आगे बढ़ाने की आशा करता हूं। आइए एक साथ मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।’

‘मैं चैन से नहीं बैठूंगा’

बता दें कि चुनावों में जीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी भाषण में अमेरिकी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह क्षण देश को ‘उबरने’ में मदद करेगा। उन्होंने कहा, ‘अमेरिका ने हमें अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है, हमने सीनेट में फिर से बहुमत पा लिया है।  मैं अमेरिकी लोगों को उनके 45वें और अब 47वें राष्ट्रपति के रूप में मुझे चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देता हूं। मैं अपनी हर एक सांस के साथ आपके लिए लड़ाई लड़ता रहूंगा, अमेरिका को एक मजबूत, सुरक्षित और खुशहाल देश बनाने तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। ईश्वर ने किसी मकसद मुझे जीवनदान दिया है।’

जानें पत्नियों के बारे में, उनके बच्चे कितने हैं?

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव 2024 के नतीजे साफ हो चुके हैं। पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस को हरा कर इतिहास रच दिया है। साल 2016 में भी राष्ट्रपति चुनाव जीतने वाले डोनाल्ड ट्रंप का राजनीतिक जीवन काफी उथल-पुथल और विवादों से भरा रहा है। उनके राजनीतिक जीवन को तो सब जानते हैं, इसलिए आज हम आपको उनके निजी जीवन के बारे में कुछ खास बातें बताएंगे। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने अब तक कुल तीन शादियां की हैं। आइए जानते हैं उनके परिवार के बारे में सबकुछ।

इवाना से की पहली शादी

डोनाल्ड ट्रंप का जन्म न्यूयॉर्क में 14 जून 1946 को एक काफी अमीर परिवार में हुआ था। ट्रंप की पहली पत्नी का नाम इवाना था। दोनों की मुलाकात पहली बार साल 1976 में हुई थी और इसी साल दोनों ने शादी की। इवाना चेकोस्‍लोवाकिया मूल की थीं अमेरिका आ गई थीं। तब ट्रंप भी अपना कारोबार खड़ा कर रहे थे। ट्रंप और इवाना के तीन बच्चे हुए डोनाल्ड ट्रंप जूनियर, इवांका ट्रंप और एरिक ट्रंप। ट्रंप और इवाना की शादी एक दशक से ज्यादा समय तक चली। हालांकि, मॉडल मार्ला मेपल्स और ट्रम्प के अफेयर के बारे में पता लगने के बाद दोनों की शादी में दरार आ गई। साल 1990 में ट्रंप और इवाना का तलाक हो गया। जुलाई 2022 में इवाना का निधन हो गया।

मेपल्स से की दूसरी शादी

अपनी पहली पत्नी इवाना से अलग होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने मॉडल मार्ला मेपल्स से शादी कर ली। दोनों की शादी करीब 3 साल तक चली। साल 1993 में डोनाल्ड ट्रंप और मार्ला मेपल्स की एक बेटी हुई जिसका नाम कपल दोनों ने टिफनी रखा। हालांक, साल 1997 के मई महीने के आते-आते डोनाल्ड ट्रंप और मार्ला मेपल्स का तलाक हो गया।

मेलानिया से की तीसरी शादी

मॉडल मार्ला मेपल्स से अलग होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ज्यादा दिनों तक अकेले नहीं रह सके। मॉडल मेलानिया उस वक्त फैशन जगत में काफी मशहूर हो चुकी थीं। एक पार्टी के दौरान ट्रंप और मेलानिया की मुलाकात हुई। तब मेलानिया 28 साल की थीं और डोनाल्ड ट्रंप 52 साल के। इसके बाद काफी सालों तक ट्रंप और मेलानिया का अफेयर चलता रहा साल 2005 के जनवरी महीने में ट्रंप और मेलानिया ने शादी कर ली। ट्रंप और मेलानिया का एक बेटा है, जिसका नाम बैरन ट्रंप है।

About admin

admin

Check Also

US Election: ट्रंप की जीत के बाद जेलेंस्की का बड़ा बयान, इजरायल में खुशी, पुतिन ने अब तक ट्रंप को क्यों नहीं दी जीत की बधाई

कीव: अमेरिका के युद्ध में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले डोनाल्ड ट्रंप को लेकर यूक्रेन के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *