उत्तर प्रदेश के कानपुर में पति, पत्नी और वो का ऐसा किस्सा देखने को मिला, जिसमें हैप्पी एंडिंग हुई. पत्नी थाने पहुंची और पत्नी के खिलाफ शिकायत दी. बोली- ये मुझसे मारपीट करते हैं, शराब पीते और इनका किसी दूसरी औरत से चक्कर भी है. पुलिस ने तब पति और पत्नी की काउंसिलिंग की. दोनों में सुलह करवाई. फिर दोनों को माला देकर कहा कि इसे एक दूसरे को पहनाओ और मिठाई करवाओ. माहौल ऐसा बना मानो थाने में शादी हो रही है.
ऐसे हुई दोनों में सुलह
रिश्ते की फिर से नई शुरुआत
समझौते के बाद थाने में ही दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई गई और मिठाई खिलाकर खुशी-खुशी पुलिस ने फिर उन्हें विदा किया. पुलिस अधिकारियों ने इस पहल को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत पारिवारिक विवादों के समाधान का हिस्सा बताया. थाने में हुए इस समझौते के बाद सरोज और राजेश ने अपने रिश्ते को एक नया मौका देने का निर्णय लिया. पुलिस एवं परिवार परामर्श केंद्र की इस पहल से न केवल एक परिवार टूटने से बच गया, बल्कि दोनों पक्षों के बीच पुनः प्रेम और विश्वास बहाल हुआ.