Breaking News

UP: कानपुर के थाने में एक पत्नी अपने पति की शिकायत करने थाने पहुंची तो पुलिस ने पति-पत्नी में सुलह करवा दोनों की एक तरह से फिर से शादी भी करवा दी. जानें पूरा मामला…

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पति, पत्नी और वो का ऐसा किस्सा देखने को मिला, जिसमें हैप्पी एंडिंग हुई. पत्नी थाने पहुंची और पत्नी के खिलाफ शिकायत दी. बोली- ये मुझसे मारपीट करते हैं, शराब पीते और इनका किसी दूसरी औरत से चक्कर भी है. पुलिस ने तब पति और पत्नी की काउंसिलिंग की. दोनों में सुलह करवाई. फिर दोनों को माला देकर कहा कि इसे एक दूसरे को पहनाओ और मिठाई करवाओ. माहौल ऐसा बना मानो थाने में शादी हो रही है.

ऐसे हुई दोनों में सुलह

रिश्ते की फिर से नई शुरुआत

समझौते के बाद थाने में ही दोनों ने एक दूसरे को माला पहनाई गई और मिठाई खिलाकर खुशी-खुशी पुलिस ने फिर उन्हें विदा किया. पुलिस अधिकारियों ने इस पहल को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के स्थापना दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत पारिवारिक विवादों के समाधान का हिस्सा बताया. थाने में हुए इस समझौते के बाद सरोज और राजेश ने अपने रिश्ते को एक नया मौका देने का निर्णय लिया. पुलिस एवं परिवार परामर्श केंद्र की इस पहल से न केवल एक परिवार टूटने से बच गया, बल्कि दोनों पक्षों के बीच पुनः प्रेम और विश्वास बहाल हुआ.

About admin

admin

Check Also

मध्य प्रदेश: इंदौर के पास पीथमपुर में एक ऑयल कंपनी में गैस रिसाव हादसे में तीन कर्मचारियों की मौत

मध्य प्रदेश में इंदौर के पास पीथमपुर में रविवार (7 सितंबर) की शाम एक ऑयल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *