Breaking News

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बारिश और गर्मी दोनों तरह के मौसम देखने को मिल रहा, आंधी-बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना, आज भी 42 जिलों में चेतावनी, कहां-कहां लू का अलर्ट?

UP Weather: उत्तर प्रदेश में बुधवार को भीषण गर्मी के बाद शाम को मौसम अचानक बदला गया. नोएडा-गाजियाबाद और आस-पास के इलाकों में बादल छाने लगे और तेज धूलभरी आंधी तूफान के बाद झमाझम बारिश हुई. कई इलाकों में ओले भी गिरे, जिससे मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी गिरावट आई है.

हालांकि, कुछ इलाकों में गर्मी का कहर भी जारी रहा. भीषण गर्मी की मार ने लोगों का पसीना निकाल दिया. मौसम विभाग के मानें तो अगले पांच से छह दिन तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. यूपी में आज (22 मई) को भी कई जिलों में बारिश, मेघ गर्जन और धूलभरी आंधी चलने का अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के दोनों संभागों में आज भी कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना हैं. इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी तेज सतही हवाएं चलेंगी और बिजली गिरने का भी चेतावनी दी गई है. दूसरी तरफ दक्षिणी संभाग में कहीं-कहीं हीटवेव चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार से मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा, पूर्वी संभाग के कई जिलों में झमाझम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. 27 मई तक बारिश का ये सिलसिला जारी रहेगा. पूर्वी संभाग के ज्यादातर इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट है.

इन जिलों में आंधी-तूफान का अलर्ट
यूपी में आज बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, सहारनपुर, हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मीरजापुर, संत रविदास नगर, जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और सोनभद्र में कुछ जगहों पर बारिश का अनुमान जारी किया गया है.

वहीं लखीमपुर खीरी, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महाराजगंज, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर और बलिया में तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इन जगहों पर धूलभरी आंधी और गरज-चमक की चेतावनी भी दी गई है.

एक तरफ से यूपी के कई इलाकों में मौसम सुहाना हो गया है तो वहीं कुछ जगहों पर आज भी हीटवेव का अलर्ट है. कई जगहों पर भीषण गर्मी पड़ रही है. आईएमडी ने आज ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा और चित्रकूट में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है. बाकी जगहों पर मौसम सामान्य रहेगा.

About admin

admin

Check Also

Aligar: यूपी के अलीगढ़ के कुख्तात सीरियल किलर और डॉक्टर डेथ कुख्यात डॉक्टर देवेंद्र शर्मा को बाबा की वेश भूषा में गिरफ़्तार

Aligarh News: यूपी के अलीगढ़ के कुख्यात डॉक्टर देवेंद्र शर्मा को बाबा की वेश भूषा में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *