गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ी गांव में एक कपड़ा फैक्ट्री में बायलर फटने से तीन मजदूरों की मौत होने की खबर है. हादसे में छह अन्य लोग भी घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस जांच कर रही है कि बायलर कैसे फटा. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और घायलों का इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. हादसा सुबह करीब 5 बजे होना बताया जा रहा है. यह एक दुखद घटना है, जिससे फैक्ट्री सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अचानक बायलर फट गया, जिससे उसकी चपेट में फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर आ गए. धमाके के साथ बायलर फटने से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया. वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे. कई मजदूरों के गंभीर चोटें आईं. इनमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. घायल मजदूरों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. उनका इलाज चल रहा है.जिस फैक्ट्री में हादसा हुआ, वहां गत्ते के रोल बनाए जाते हैं.
RB News World Latest News