Breaking News

UP: नोएडा एयरपोर्ट के दूसरे चरण के विस्तार के लिए करीब 1182 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही, अवैध निर्माण पर जिला प्रशासन ने 28 ग्रामीणों पर दर्ज कराया केस

ग्रेटर नोएडा जेवर एयरपोर्ट के पास बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण किया जा रहा है. जिला प्रशासन ने नगला हुकम सिंह गांव के 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अधिग्रहित की गई जमीन पर पुनर्वास और विस्थापन नीति का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों की तरफ से निर्माण कार्य किए जा रहे है.

नगला हुकमसिंह गांव के लेखपाल प्रत्यूष राही पाठक की तहरीर पर रबूपुरा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें कहा गया है कि करीब 1182 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. अधिसूचना जारी होने के बाद भी अवैध निर्माण किया जा रहा है. उस जमीन का मुआवजा किसान ले चुके हैं.

मुकदमें यह भी कहा गया कि वह जमीन नागरिक उड्डयन विभाग के नाम दर्ज हो चुकी है. नागरिक उड्डयन विभाग की भूमि पर अधिग्रहण और पुनर्वास नीति का अनुचित लाभ लेने के किसान अवैध निर्माण कर रहे है. किसानों को कई बार नोटिस दिया जा चुका है. अवैध निर्माण से शासन और प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है. साथ ही राजकीय क्षति पहुंच रही है.

बिना अनुमति के नहीं किया जा सकता निर्माण कार्य

नोएडा एयरपोर्ट के दूसरे चरण के विस्तार के लिए रनहेरा, कुरैब, वीरमपुर, करौली बांगर, दयानतपुर और मूढ़रह की करीब 1182 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. साल 2022 में इन गांव के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है. अधिसूचना जारी करते समय कहा गया है कि जमीन के अधिग्रहण होने तक जिला प्रशासन की अनुमति के बिना निर्माण कार्य और खरीद—फरोख्त पर पूरी तरह रोक होगी.

इनके नाम दर्ज की गई एफआईआर

पुलिस ने नगला हुकमसिंह, माजरा करौली गांव निवासी नरेंद्र, हरेंद्र, धीरेन्द्र, नरेश, अंकित, सचिन, पुष्पेंद्र, अमर, बृजेश, अवधेश, वीरबहादुर, सचिन, अंकुर, दीपक, नरेंद्र, दीपक, सुंदर, विनोद, मोनू, मनीष, रसफूल, हरवीर, ध्रुव, दीपक, सुधीर, परवीन,  मनीष, समयवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

पिछले माह हुई थी चार की मौत

नगला हुकुम सिंह गांव निवासी महावीर का मकान भराभराकर गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई थी. घटना के समय वह तीसरे मंजिल के लेंटर को खोल रहे थे. जांच के दौरान सामने आया था कि पुनर्वास और विस्थापन नीति का लाभ लेने के लिए मकान में मानकों की अनदेखी कर मकान का निर्माण किया रहा था.

About Manish Shukla

Manish Shukla
मैं मनीष शुक्ला RBNEWS PVT LTD नेटवर्क में मुख्य संपादक एवं डायरेक्टर हूं. मीडिया उद्योग में 4 वर्षों से अधिक अनुभव के साथ, मैं रिपोर्टिंग और विश्लेषण में अपने अनुभव का लाभ उठाकर पाठको को आकर्षित और जागरूक करने वाली उच्च-प्रभाव वाली खबरों को सत्यतापूर्वक पेश करता हूं. वर्तमान में, मैं यु.पी., एम.पी., बिहार, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली सरकार की राजनीतिक व अपराधिक घटनाओं, एवं प्रवर्तन निदेशालय (ED), CBI को कवर करने, के साथ कुछ इंटरव्यू और समसामयिक मामलों पर व्यावहारिक विश्लेषण प्रदान करने के लिए ज़िम्मेदारी निभा रहा हूं.

Check Also

उत्तर प्रदेश में कफ सिरप की अवैध खरीद-फरोख्त के मामले में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने “पूरी तरह राजनीतिक षड्यंत्र” बता कहा कि उन्हें बदनाम करने के लिए पूरी लॉबी बनाकर काम किया गया

उत्तर प्रदेश में कफ सिरप की अवैध खरीद-फरोख्त के मामले में अपना नाम सामने आने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *