Breaking News

यूपी: भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में खेत के बगल स्थित कुएं से 3 महीने से लापता शख्स का मिला कंकाल

यूपी के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोमवार को गांव के किसान खेत में थ्रेसरिंग कर रहे थे। इस दौरान खेत के बगल स्थित कुएं से हवा चलने पर अजीब सी गंध आई। आशंका होने पर जब किसानों ने कुएं में झांक कर देखा तो कंकाल जैसा प्रतीत हुआ। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

क्या है पूरा मामला?

घटना गोपीगंज थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव की है। दोस्त के साथ 3 महीने पहले लापता हुए एक व्यक्ति का कंकाल सोमवार को उसके घर से 250 मीटर दूर एक सूखे कुंए में मिला। घटना के बाद एडिशन एसपी शुभम अग्रवाल समेत अन्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने गोताखोर की मदद से उसके शव को बाहर निकलवाया। कंकाल की पहचान उसके कपड़े से उसकी पत्नी रेखा देवी ने अपने पति मुकेश कुमार बिन्द (35) के रूप में की है जो 30 दिसंबर, 2024 से लापता था।

मुकेश को गायब करा देने की दी थी धमकी

इस मामले में रेखा देवी ने 20 जनवरी, 2025 को एक मुकदमा दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि मदनपुर गांव का नेबुल बिन्द से उसके पति का विवाद था जिस पर नेबुल ने मुकेश को गायब करा देने की धमकी दी थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बाद में नेबुल ने किसी तरह मुकेश से दोस्ती कर ली और उसे अच्छा काम दिलाने की बात कह कर 30 दिसंबर को साथ ले गया। पुलिस के अनुसार कुछ दिनों बाद नेबुल वापस लौट आया, लेकिन मुकेश नहीं आया। रेखा देवी ने बताया था कि उसके पति का मोबाइल नहीं लग रहा है और न ही नेबुल कुछ बता रहा है। रेखा की तहरीर पर नेबुल बिंद के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(3) का मुकदमा 20 जनवरी, 2025 को दर्ज किया गया था।

मृतक की 5 बेटियां और एक बेटा

मृतक की पांच पुत्रियां और एक पुत्र है। 6 भाइयों में वह सबसे छोटा था। मुकेश कालीन की मजदूरी करके परिवार चलाता था। पुत्र के गायब होने के बाद से ही परिजन उसकी तलाश में लगे हुए थे। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि मुकेश कुमार बिन्द की सोमवार को सूखे कुंए में सड़ी गली लाश मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले में आरोपी दोस्त नेबुल बिन्द को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।

About admin

admin

Check Also

UP: पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता लालजी टंडन की जयंती के अवसर पर लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर स्थित उनकी प्रतिमा पर योगी आदित्यनाथ ने पहुंचकर पुष्प अर्पित किए और उन्हें श्रद्धांजलि दी.

UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ भाजपा नेता लालजी टंडन की जयंती के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *