UP SIR Draft Voter list: UP SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(विशेष गहन पुनरीक्षण) ड्राफ्ट वोटर लिस्ट आज चुनाव आयोग की तरफ से जारी कर दी गई है और इसमें करीब 2.89 करोड़ वोटर्स के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। जिन वोटर्स का नाम इस ड्राफ्ट लिस्ट में शामिल नहीं है उनके लिए फिलहाल चुनाव आयोग की तरफ से समय दिया जा रहा है और वो अपनी आपत्ति चुनाव आयोग के सामने दर्ज भी करा सकते हैं और अपना नाम जुड़वाने के लिए कुछ प्रक्रिया अपना सकते हैं। यहां आपको इस प्रक्रिया के बारे में स्टेप-बाई-स्टेप जानकारी दी जा रही है।
6 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक अगर वोटर लिस्ट में नाम नहीं है या बदलाव कराने के लिए किसी भी आपत्ति या दावे के लिए 6 जनवरी 2026 से 6 फरवरी 2026 तक आवेदन किया जा सकता है और इसका ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों प्रोसेस हैं। इस तरह वोटर्स को एक महीने का समय इस लिस्ट में जुड़वाने के लिए दिया जा रहा है। दावे और आपत्तियों की पूरी लिस्ट यूपी मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट ceouttarpradesh.nic.in के जरिए उपलब्ध रहेगी और 11 जनवरी को सभी बूथ लेवल ऑफिसर अपने बूथ पर वोटर लिस्ट पढ़कर सुनाएंगे।
ऑफलाइन प्रोसेस के तहत
ऑफलाइन प्रोसेस के तहत आप बूथ लेवल ऑफिसर यानी बीएलओ के जरिए चुनाव आयोग के सामने आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। जिन वोटर्स का नाम इस ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं है या लापता हैं तो उन्हें एसआईआर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए 2003 की एसआईआर लिस्ट में शामिल होने का प्रूफ या इलेक्शन कमीशन की तरफ से निर्धारित कोई भी डॉक्यूमेंट दिखाना होगा और फिजिकल फॉर्म भरना होगा। ऑफलाइन फॉर्म जमा करने के लिए बीएलओ से संपर्क करना होगा।
ऑनलाइन प्रोसेस के तहत
- वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने के लिए आपको voters.eci.gov.in वेबसाइट या ECINET ऐप के जरिए फॉर्म भरना होगा- यहां जानिए कौन सा फॉर्म किसे भरना है।
- फॉर्म नंबर 6 नए मतदाताओं के लिए है जो कि 18 साल की उम्र पूरी कर पहली बार वोटर बने हैं।
- वोटर लिस्ट में नाम की आपत्ति सही करवाने के लिए फॉर्म 7 भरकर आपत्ति जमा की जा सकती हैं और पहले के नाम में सुधार के लिए भी ये फॉर्म मान्य है।
- फॉर्म 8 के जरिए निवास स्थान बदलने और मौजूदा वोटर्स लिस्ट में सुधार के अलावा वोटर कार्ड बदलने के प्रोसेस के लिए आवेदन कर सकते हैं।
फॉर्म कहा-कहां सबमिट कर सकते हैं-
- ऑनलाइन आवेदन के तहत आपको चुनाव आयोग की ऑनलाइन वेबसाइट voters.eci.gov.in वेबसाइट या ECINET ऐप के जरिए फॉर्म भरना होगा।
- ऑफलाइन आवेदन के तहत बूथ लेवल अधिकारी के पास फॉर्म जमा करना होगा।
कौन-कौन से डॉक्यूमेंट के जरिए करवा सकते हैं आवेदन
- ऐसी आईडी जो केंद्र सरकार या राज्य सरकार या किसी PSU कंपनी ने आपको जारी की हो।
- मान्य अथॉरिटी से जारी जन्म प्रमाण पत्र
- मान्य शिक्षा बोर्ड से जारी दसवीं प्रमाण पत्र या एजूकेशनल डॉक्यूमेंट
- OBC या अनुसूचित जाति/जनजाति प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड लेकिन ये नागरिकता का प्रमाण पत्र नहीं है सिर्फ नाम दर्ज करवाने के लिए आईडी है
- जमीन से जुड़े डॉक्यूमेंट या राज्य/स्थानीय अधिकारियों द्वारा जारी पारिवारिक दस्तावेज
आ गई यूपी की वोटर लिस्ट, 2.89 करोड़ नाम कटे, किसका वोटबैंक घटा और किसका बचा? जानिए सब कुछ
उत्तर प्रदेश में S.I.R प्रक्रिया के बाद पहली ड्राफ्ट लिस्ट जारी कर दी गई है। SIR के बाद यूपी में अब 12.55 करोड़ मतदाता हैं। 2.89 करोड़ यानी 18 फीसदी नाम कट गए हैं। 2.17 करोड़ वोटर यूपी से शिफ्ट हुए हैं। 46.23 लाख वोटर्स मृत मिले हैं जबकि 25.47 लाख लोगों के नाम दो जगहों की वोटर लिस्ट में मिले हैं।
बता दें कि SIR से पहले यूपी में 15 करोड़ 44 लाख 30 हजार 92 वोटर थे। इस बार स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR प्रक्रिया के बाद 2.89 करोड़ नाम कम होने से सियासी हलकों से लेकर आम लोगों तक चिंता बढ़ गई है। नाम न होने पर 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।
कब आएगी फाइनल वोटर लिस्ट?
बता दें कि चुनाव आयोग की तरफ से अभी केवल ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई है। फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को आएगी। ऐसे में अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है, लेकिन नाम या कोई अन्य जानकारी गलत है, तो आप 6 फरवरी तक अपने बीएलओ ऑफिस में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।
नाम कट गया तो क्या करें?
बता दें कि निर्वाचन आयोग की तरफ से अभी केवल ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी की गई है। फाइनल वोटर लिस्ट 6 मार्च को आएगी। ऐसे में अगर आपका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है, लेकिन नाम या कोई अन्य जानकारी गलत है तो आप 6 फरवरी तक अपने BLO ऑफिस में आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए फॉर्म 6 भरकर जमा कर सकते हैं। 6 जनवरी से 6 फरवरी तक जो भी आपत्ति आएंगी, उनका निस्तारण 27 फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद 6 मार्च को फाइनल वोटर लिस्ट जारी की जाएगी।
SIR के बाद यूपी में 12.55 करोड़ वोटर्स-
SIR प्रक्रिया के बाद यूपी में कुल 12.55 करोड़ मतदाता हैं, जबकि 2.89 करोड़ नाम हटाए गए हैं।
15030 नए पोलिंग बूथ बनाये गए।
12 करोड़ 55 हजार गणना पत्र आए ।
कितने वोटर कम हुए- 2.89 करोड़
परमानेंट शिफ्ट हुए- 2.17 करोड़
मौत हो चुकी है- 46.23 लाख
डुप्लीकेट वोटर या लापता- 25.47 लाख
कैसे डाउनलोड करें वोटर लिस्ट?
अगर आप यूपी में रहते हैं और ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते हैं तो-
सबसे पहले आप https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं।
यहां Download Electoral Roll पर क्लिक करें।
इसके बाद राज्य, जिला, अपनी विधानसभा, भाषा, कैप्चा कोड और भाग संख्या चुननी होगी।
भाग संख्या वह चुनें, जिसमें आपका वोट है।
सबकुछ भरने के बाद Download Selected PDFs पर क्लिक करें, वोटर लिस्ट डाउनलोड हो जाएगी।
RB News World Latest News