UP RRoad Accident:उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। बिजनौर में एक तेज रफ्तार की कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई जिससे उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना सुबह 7 के आसपास की है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कर में फंसे लोगों को बाहर निकाली। निकालने के बाद पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। इस बारे में एसपी सिटी संजीव बाजपेई द्वारा बताया गया कि नजीबाबाद थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 74 पर गुनियपुर गांव के पास हादसा हुआ है। हादसे में चार लोगों की मौत हुई है।
इस हादसे में मरने वाले लोग अमरोहा के बताए जा रहे हैं। जिसमें दो बेटे हैं और एक उनके मामा तथा एक उनके पिता बताए जा रहे हैं। दोनों बेटे अपने बीमार पिता का इलाज कराने के लिए उन्हें ऋषिकेश लेकर जा रहे थे।
ऋषिकेश जाते समय ही तेज रफ्तार के चलते कार अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे कई पलटी मार गई। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर भी अमरोहा का है, जिसके चलते पुलिस ने अमरोहा पुलिस से संपर्क कर मरने वालों के परिजनों को इसकी जानकारी दी। ॽ
स्थानीय लोगों ने बताया कि कार तेज गति होने के कारण अनियंत्रित हो गयी थी। कार की हालत देखकर साफ पता चल रहा है कि हादसा कितना भयानक था। क्योंकि कार का अगला और पिछला दोनों हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे हादसे बहुत कम होते हैं।
फिलहाल मरने वालों की पहचान होने के बाद पुलिस द्वारा उनके परिजनों को सूचना देने के साथ ही आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
RB News World Latest News