Breaking News

UP Railway Station Name Changed:उत्तर प्रदेश के 8 और रेल्वे स्टेशन के नाम मे हुआ बदलाव, जाने किसका क्या नाम रखा गया

UP Railway Station Name Changed: कुछ महीनों पहले भारतीय रेलवे ने तीन बड़े स्टेशनों, मुगलसराय, इलाहाबाद और गोमो का नाम बदला था. अब एक बार फिर कुछ स्टेशनों का नाम बदलने (Railway Stations Name Change) वाले हैं.

जी हां, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कुल आठ रेलवे स्टेशनों का नाम जल्द ही बदला जाएगा. यह गृह मंत्रालय (Home Ministry) द्वारा राज्य सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दिए जाने के बाद हुआ है. किसी स्टेशन का नाम बदलने के लिए, स्टेशन प्रशासन को गृह मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त करना पड़ता है. आइए आपको बताते हैं कि किन स्टेशनों को नया नाम दिया जाएगा.

 

उत्तर प्रदेश के इन स्टेशनों के बदल जाएंगे नाम (Uttar Pradesh Stations New Name)

ET की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आठ स्टेशनों का नाम जल्द बदला जा सकता है. इसमें फुरसतगंज, कासिमपुर हॉल्ट, जायस सिटी, बानी, मिसरौली, निहालगढ़, अकबरगंज और वारिसगंज शामिल हैं. रिपोर्ट की मानें तो फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वरनाथ धाम, कासिमपुर हॉल्ट का नाम जायस सिटी, जायस सिटी का नाम गुरु गोरखनाथ धाम, बानी का नाम स्वामी परमहंस, मिसरौली का नाम मां कालिकन धाम, निहालगढ़ का नाम महाराजा बिजली पासी, वारिसगंज का अमर शहीद भाले सुल्तान और अकबरगंज का नाम मां अहोरवा भवानी धाम रखा जाएगा. इन नामों को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जल्द जारी हो सकती है.

इससे पहले बदले गए स्टेशनों के नाम (Railway Stations Name Changed)

बता दें कि देश की आजादी के बाद से सरकार ने देश भर में 100 से अधिक स्टेशनों का नाम बदला हैं. इनमें अयोध्या का नाम बदलकर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन, इलाहाबाद जंक्शन का नाम प्रयागराज जंक्शन, मुगलसराय जंक्शन का नाम दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, चेन्नई सेंट्रल का नाम एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, बड़ौदा का नाम वडोदरा, बुलसर का नाम वलसाड, ओलावकोट का नाम पालघाट, बेलासिस रोड का नाम मुंबई सेंट्रल, बॉम्बे का नाम मुंबई, पूना का नाम पुणे, शोलापुर का नाम सोलापुर आदि रखा गया हैं.

भारत में रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की प्रक्रिया (How Railway Station Names are Changed)

रेल मंत्रालय अपने दम पर स्टेशनों में बदलाव या उनके नाम नहीं बदल सकता है. इसके प्रस्ताव को स्टेशन प्रशासन द्वारा शुरू किया जाता है. एक बार जब राज्य सरकार द्वारा किसी विशेष नाम को मंजूरी दे दी जाती है, तो प्रस्ताव को आगे की मंजूरी के लिए MHA में भेजा जाता है. मंत्रालय रेल मंत्रालय को लूप में रखते हुए अपनी मंजूरी देता है. एक बार आधिकारिक रूप से अधिसूचित होने के बाद रेलवे शेष प्रक्रिया जैसे कि नए स्टेशन कोड, टिकटिंग सिस्टम में बदलाव, प्लेटफ़ॉर्म साइनेज आदि शुरू करता है. आम तौर पर स्टेशन का नाम तीन भाषाओं में लिखा जाता है – हिंदी, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा.

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

Haryana Cabinet: सीएम नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा में आबकारी नीति को मंजूरी, शराब की दुकानों को लेकर नया नियम…

हरियाणा में 2025–27 के लिए आबकारी नीति को दी मंज़ूरी को मंजूरी दी गई. सोमवार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *