Breaking News

UP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संभल जिले में कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखेंगे, कल्कि मंदिर के मॉडल का भी लोकार्पण करेंगे, प्रमोद कृष्णम – इस मंदिर को बनाने का सपना 18 साल पहले देखा जो अब साकार होने जा रहा

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के एंचोड़ा कंबोह में बनने जा रहे श्री कल्कि नारायण के भव्य मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 फरवरी) को करेंगे. इस मंदिर के शिलान्यास के लिए कांग्रेस से 6 साल के लिए निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम पीएम मोदी को न्योता दिया था. पीएम नरेंद्र मोदी आज संभल में मंदिर की आधारशिला रखने के बाद कुछ देर के लिए लोगों को संबोधित भी करेंगे. वहीं पीएम मोदी के दौरे के लिए यहां पर सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.30 बजे संभल पहुंचेंगे और यहां पर शिलान्यास के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद पीएम मोदी 1.30 बजे लखनऊ पहुंचेंगे और दूसरे कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. श्री कल्कि नारायण मंदिर के बारे में महंत ने दावा किया है कि यहां स्थित कल्कि भगवान का मंदिर 1 हजार साल से भी ज्यादा पुराना है. उन्होंने यह भी कहा कि 300 साल पहले यहां मौजूद कल्कि नारायण के मंदिर का इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होलकर ने जीर्णोद्धार कराया था.

राम मंदिर की तरह भव्य होगा मंदिर

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया है कि यह मंदिर बहुत ही भव्य बनेगा और इसमें भी उसी गुलाबी पत्थर का इस्तेमाल होगा जिसका इस्तेमाल राम मंदिर को बनाने में किया गया है. मंदिर का चबूतरा 11 फीट ऊंचा होगा और मंदिर की कुल ऊंचाई 108 फीट होगी. इतना ही नहीं मंदिर के अंदर 10 गर्भगृह बनाए जाएंगे जिसमें भगवान विष्णु के दस अवतारों के विगृह विराजमान होंगे. प्रमोद कृष्णम ने यह भी बताया है कि जिले में 68 तीर्थ स्थान हैं, इसलिए मंदिर के प्रांगण में 68 तीर्थों की स्थापना भी की जाएगी.

30 हजार लोग होंगे शामिल

पीएम मोदी मंदिर के शिलान्यास के बाद यहां पर संबोधित करेंगे जिसके लिए पंडाला लगाया जा चुका है. इस पांडाल में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वहीं 1500 पुलिसकर्मियों को यहां पर सुरक्षा के लिए तैनात किया जा रहा है.

सीएम योगी पहुंचे बरेली

पीएम मोदी सुबह 10.30 बजे संभल जिले में कल्कि नारायण मंदिर का शिलान्यास करेंगे, इससे एक दिन पहले ही सीएम योगी बरेली पहुंच गए थे. सीएम योगी बरेली के सर्किट हाउस में रात रुके. बताया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ यहीं से संभल के लिए रवाना होंगे. बरेली के त्रिशूल एयरबेस पर सीएम योगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 फरवरी) यूपी के संभल जिले में कल्कि धाम मंदिर की आधारशिला रखेंगे. यहां वह कल्कि मंदिर के मॉडल का भी लोकार्पण करेंगे. शिलान्यास का कार्यक्रम खत्म होने के बाद पीएम मोदी संभल में ही एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया कि शिलान्यास समारोह में यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे.

ऐसा होगा कार्यक्रम

  • आचार्य प्रमोद कृष्णम के मुताबिक, ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में सुबह 7:30 बजे से गर्भगृह में पूजन शुरू.
  • सुबह 10:25 बजे कल्कि धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर उतरेगा.
  • हेलीपैड पर ही 4 मिनट तक पीएम मोदी का स्वागत यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जनपद के उच्चाधिकारी व कल्कि पीठ के कुछ संत करेंगे.
  • सुबह 10:29 पर प्रधानमंत्री कल्कि धाम मंदिर के गर्भ गृह में प्रवेश करेंगे.
  • एक मिनट तक पैदल चलकर पीएम मोदी गर्भ गृह में पूर्व के द्वार से प्रवेश करते हुए दक्षिण दिशा तक जाकर गर्भ गृह की परिक्रमा करेंगे.
  • सुबह 10:31 से 10:37 तक प्रधानमंत्री गर्भ गृह में मुख्य शिला को स्थापित करेंगे.
  • उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से जुड़े महात्मा वैदिक मंत्र के बीच पूजन का कार्यक्रम संपन्न करेंगे.
  • सुबह 10:39 पर प्रधानमंत्री परिक्रमा करते हुए पूर्व के द्वार से बाहर निकलेंगे. इसके बाद कल्कि धाम के भव्य मंदिर के मॉडल का लोकार्पण करेंगे.
  • सुबह 10:41 पर पीएम मोदी मंच की ओर जाएंगे. वह 10:45 पर मंचासीन हो जाएंगे. अगले 5 मिनट तक उनका स्वागत कल्कि धाम के संत करेंगे.
  • सुबह 10:50 से 11 बजे तक प्रधानमंत्री के बोलने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम का स्वागत भाषण होगा.
  • सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करना शुरू करेंगे.

पीएम के आगमन पर क्या कहा प्रमोद कृष्ण ने?

श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम का कहना है कि, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्री कल्कि धाम की नींव रखेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब 10:25 बजे यहां पहुंचेंगे. पीएम मोदी श्री कल्कि धाम के गर्भगृह में मुख्य शिला भी स्थापित करेंगे.”

कल्कि धाम से जुड़ी 5 खास बातें

  • मान्यता है कि कलयुग के अंत में भगवान विष्णु अपना 10वां और आखिरी अवतार कल्कि के रूप में संभल में ही लेंगे. कल्कि धाम मंदिर दुनिया का इकलौता मंदिर है जहां भगवान के अवतार लेने से पहले ही उनके मंदिर का निर्माण हो रहा है.
  • आमतौर पर किसी भी मंदिर में एक गर्भगृह होता है, लेकिन कल्कि धाम मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे. इनमें भगवान विष्णु के 10 अवतारों को स्थापित किया जाएगा.
  • इस मंदिर को गुलाबी रंग के उस पत्थर से तैयार किया जा रहा है. ऐसे ही पत्थर का इस्तेमाल अयोध्या के राम मंदिर और सोमनाथ मंदिर को बनाने में किया गया था. इस मंदिर के शिखर की ऊंचाई 108 फीट होगी और 11 फीट के ऊपर मंदिर का चबूतरा बनेगा.
  • इस मंदिर में भी स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा. मंदिर करीब 5 एकड़ में बनेगा और इसे बनाने में 5 साल लग सकते हैं.
  • इस धाम में के खुले अहाते में एक गुमटी के अंदर पीले संगमरमर से घोडे़ की मूर्ति बनी हुई है. मान्यता है कि इस घोड़े पर ही भगवान कल्कि सवार होंगे. इस घोड़े के तीन पैर जमीन पर हैं और आगे का एक पैर ऊपर उठा है. लोगों का मानना है कि पैर यह धीरे-धीरे नीचे झुक रहा है. इस उठे हुए पैर पर घाव भी है. लोगों का कहना है कि जिस दिन ये घाव भर जाएगा, उसी दिन भगवान कल्कि का जन्म लेंगे.

About Manish Shukla

Check Also

देश में जाति जनगणना की जरूरत क्यों? जानें कब हुई थी शुरुआत

मोदी सरकार की राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने बुधवार को जाति गणना को आगामी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *