Breaking News

UP Police: फिरोजाबाद पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक करोड़ से अधिक का गांजा पकड़ तीन तस्कर गिरफ्तार किया

UP पुलिस: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में टैंकर में छुपा कर गांजे की तस्करी कर रहे तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, तस्करों के कब्जे से एक करोड़ का गांजा जब्त क किया है. पुलिस ने बताया कि तीनों तस्कर उड़ीसा से गांजा लेकर मथुरा जा रहे थे. इसी दौरान सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम और शिकोहाबाद पुलिस ने कार्रवाई की है. अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदोरिया के मुताबिक एएनटीएफ की टीम लगातार इस तेज रफ्तार टैंकर का पीछा कर रही थी.

शिकोहाबाद थाना पुलिस को एएनटीएफ की टीम से सूचना मिली थी कि लखनऊ एक्सप्रेसवे से आगरा की ओर जा रहा एक टैंकर टीम द्वारा पीछा किए जाने पर टैंकर चालक एएनटीएफ की टीम को चकमा देकर शिकोहाबाद की ओर भाग रहा है. इसके बाद शिकोहाबाद पुलिस ने एक्सप्रेसवे से आने वाले सभी रास्तों पर घेराबंदी करते हुए पुलिस तैनात कर दी और टैंकर को रोक लिया गया. इसमें सवार तीन तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने तीन तस्करों को पकड़ा
पुलिस के मुताबिक यह तीनों लोग उड़ीसा के अकोल से गांजा लेकर आ रहे थे. टैंकर रोकने के बाद उसकी तलाशी ली गई जिसमें 175 पैकेट गांजे के बरामद किए गए हैं. इसका कुल वजन 1 क्विंटल 75 किलोग्राम है. जब्त गांजे की बाजार के आधार पर कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा है.

पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किये गए तस्करों की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू राजस्थान के भरतपुर जनपद का रहने वाला है, दूसरा आरोपी धर्मेंद्र मथुरा जनपद के बलदेव थाना क्षेत्र के कासिमपुर का रहने वाला है और तीसरा आरोपी अर्जुन जनपद अलीगढ़ के थाना क्षेत्र इगलास के लधौली का रहने वाला है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है. पुलिस इस गैंग के चौथे सदस्य की तलाश भी कर रही है.

About admin

admin

Check Also

UP: बरेली में प्रेम प्रसंग के चलते दो समुदायों में झड़प, पांच लोग घायल, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेम प्रसंग के चलते दो समुदायों में झड़प हो गई, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *