यूपी के प्रयागराज जिले के कर्नलगंज इलाके में बमबारी की वारदात हुई है, इस घटना से इलाके के लोग डरे हुए हैं। मामला देर रात का है, जिसका CCTV फुटेज सामने आया है। CCTV फुटेज में साफ साफ दिख रहा है कि बंद पड़े जनरल स्टोर पर बदमाशों ने एक के बाद एक तीन बम फेंके हैं, जिससे इलाके में दहशत फैल गया है।
बंद दुकान पर फेंके गए बम
यह बम रात के 2 बजे एक बंद दुकान पर फेंके गए हैं, इससे पूरा इलाका दहशत में आ गया है। प्राप्त CCTV फुटेज में दिख रहा है कि 3 हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें 2 बदमाश बाइक पर सवार थे। जो आगे-आगे चल रहे थे, जबकि तीसरा पीछे से पैदल आता है। जो बदमाश पैदल आता है, वही एक-एक कर तीन बम फेंकता है। पास में ही लगे CCTV में पूरी वारदात कैद हो जाती है, जिसमें बम की आवाज भी सुनाई दे रही है। बम फेंकने के बाद आरोपी फरार हो गए हैं।
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के मुताबिक, किसी पुरानी रंजिश के तहत इस बमबाजी के घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन हमलवार कौन हैं, इरादा क्या था यह जांच का विषय है। लेकिन बंद दुकान पर बम फेंकना कहीं न कहीं रंगदारी से संबंधित मामला लग रहा है।
अब प्रयागरात पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। यह मामला सरकार ने यूपी पुलिस, एसओजी और क्राइम ब्रांच को सौंप दिया है, जिससे जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो। ये वही संगमनगरी है। जहां 45 दिनों तक महाकुंभ चला था, जिसमें 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई थी।