Breaking News

UP: हिंदू संगठनों की मांग पर कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने सीएम को पत्र लिख आगरा के शाहजहां गार्डन का नाम बदलने की मांग की

Agra: आगरा के शाहजहां गार्डन का नाम बदल सकता है. ताजमहल और आगरा किला के समीप बना शाहजहां गार्डन अपनी हरियाली के लिए जाना जाता है. आगरा के शाहजहां गार्डन का नाम बदलने की मांग की गई है. हिंदूवादी संगठनों के बयानों को लेकर कई बार ताजमहल चर्चा में रहा है. अब ताज के समीप शाहजहां गार्डन के नाम बदलने की चर्चाएं तेज है. अब शाहजहां गार्डन के नाम को लेकर चर्चा बनी हुई है. शाहजहां गार्डन का नाम बदल कर वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर गार्डन करने को लेकर लखनऊ में कार्यवाही शुरू हो गई है.

उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने पिछले दिनों पार्क का नाम बदलने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा था. मुख्यमंत्री कार्यालय ने पत्र कार्यवाही के लिए मुख्य सचिव कार्यालय को भेजा है. माना जा रहा है कि ऐसे में जल्द ही शाहजहां गार्डन का नाम बदल जाएगा. मंत्री बेबी रानी मौर्य के पत्र में कहा कि शहर के कई सामाजिक संगठनों ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य से मांग की है कि शाहजहां गार्डन का नाम बदलकर वीरांगना अहिल्याबाई होलकर के नाम पर रखा जाए. जिसके बाद कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने मुख्यमंत्री योग आदित्यनाथ  को पत्र लिखकर शाहजहां गार्डन का नाम बदलने हेतु संस्तुति की थी.

मुख्य सचिव के पास भेजा गया पत्र
कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के पत्र का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को आवश्यक कार्यवाही के लिए लिखित रूप से निर्देशित किया है. कहा गया कि महारानी अहिल्याबाई होलकर 18वीं सदी की महान वीरांगना थीं. धर्म परायण होने के साथ ही उन्होंने अपने शासन का काफी विस्तार किया था, अपने सेवाभाव के कार्यों के लिए वह काफी प्रसिद्ध थीं, उन्हें महिला सशक्तिकरण का भी प्रतीक माना जाता है.

बताया गया है कि शाहजहां गार्डन को ब्रिटिश काल में विक्टोरिया गार्डन के नाम से जाना जाता था. इस गार्डन में रानी विक्टोरिया की प्रतिमा लगी थी. वर्तमान में यह शाहजहां गार्डन के नाम से जाना जाता है, इससे पहले भी कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री को बिजली घर मेट्रो स्टेशन का नाम डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर रखने के लिए पत्र लिखा था.

उत्तर प्रदेश में नाम बदलने को लेकर पहले भी राजनीति गरमाई चुकी है. उत्तर प्रदेश में नाम बदलने को लेकर खासी चर्चाएं बनी रहती है. आगरा में उससे पूर्व भी कई बार नाम बदलने को लेकर चर्चाएं हुई है. मेट्रो स्टेशन का नाम हो या भी फिर सड़क का नाम, उन्हें बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखा गया है. यूपी में इससे पहले कई जिलों और स्टेशनों का नाम बदलकर महापुरुषों और धार्मिक स्थलों के नाम पर किया गया है.

About admin

admin

Check Also

उत्तर प्रदेश : संभल पुलिस ने एक ऐसे गैंग के 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जो लड़के-लड़कियों को टोना-टोटके के जरिए पैसा कमाने का लालच देकर ठगी कर यौन शोषण किया करते थे

उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान और शर्मनाक करने वाला मामला सामने आया है. यहां …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *