UP News:उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जनपद से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। अलीगढ़ के दादों थाने में एक फरियादी की पुलिस ने फरियाद नहीं सुनी तो वह अपने सहयोगी के साथ थाने में डीजे लेकर पहुंच गया।
उसके बाद गाना बजाकर थाना परिसर में ही अपने मित्र के साथ डांस करने लगा।
इस मामले में थाना परिसर में डांस कर रहे युवकों का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया। उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया। मामले में पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों युवकों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस ने डीजे को भी कब्जे में ले लिया और वाहन को सीज कर दिया। वहीं एक उनका एक सहयोगी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व की शिकायत लेकर पहुंचे थे थाने
बताया जा रहा है कि दादों थाना क्षेत्र के नगला रम गांव का रहने वाला स्वदेश नामक एक युवक राजस्व संबंधित शिकायत लेकर थाने में पहुंचा था। उसने पुलिस से शिकायत किया तो पुलिस द्वारा उसे अगले दिन आने के लिए कहा गया।
बताया जा रहा है कि स्वदेश इसी बात से नाराज हो गया और अपने एक दोस्त को फोन किया। दोस्त को फोन करने के बाद उसने उससे थाने में डीजे लाने के लिए कहा। उसके बाद उसका दोस्त डीजे लेकर थाने पहुंचा।
उसके बाद दोनों युवक डीजे बजाकर थाना परिसर में ही डांस करने लगे। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि इस मामले में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है जबकि उसके सहयोगी की तलाश की जा रही है।