Breaking News

UP News: कानपुर देहात जिले के भोगनीपुर गांव में दबंगों ने एक महिला की जमीन पर कब्जा कर लिया महिला ने परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई

Kanpur Dehat News: कानपुर देहात के भोगनीपुर गांव का एक परिवार न्याय की आस में कलेक्टर कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गया. परिवार के लोगों का कहना है कि गांव के दबंगों ने उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है. परिवार के लोग बताते हैं कि जब उनसे जमीन छोड़ने के लिए कहा गया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी है. उन्होंने प्रशासन न्याय की गुहार लगाई है.

दरअसल कानपुर देहात के भोगनीपुर गांव से आई महिला राम श्री ने बताया कि कुछ दबंगों ने उसकी जमीन पर कब्जा कर रखा है. महिला ने बताया कि उसके पति रघुवीर के पास 4 बीघा जमीन थी. उसने दो बीघा जमीन गांव के गुलाटी नाम के शख्स को बेच दी थी. साल 1993 में रघुवीर की हत्या कर दी गई. जिसके बाद उनकी पत्नी राम श्री बच्चों के साथ अकेले रहने लगी.

जमीन को कब्जा मुक्त कराने की लगाई गुहार
आरोप है कि क्षेत्र के गुलाटी ने उसके परिवार को धमकाया और कहा कि जिस तरह से पति की हत्या हो गई है वैसे तुम्हारी जान भी जा सकती है. जिस डर के चलते राम श्री ने अपने बच्चों संग जिले से पलायन कर दूसरे जिले में मजदूरी कर रहने लगी. महिला में दबंगों का खौफ इस कदर था कि वह वापस नहीं लौटी लेकिन कुछ समय पहले वापस आई पीड़िता ने जब अपनी बची हुई जमीन पर कब्जा लेना चाहा तो दबंगों ने जमीन पर कब्जा हो जाने की बात कहकर धमकाया और उसे वहां से भगा दिया. तमाम धमकियां और निराशा मिलने के बाद पीड़िता ने अपने परिवार के साथ कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.

कानपुर: दबंगों ने बुजुर्ग महिला की जमीन पर किया कब्जा, परिवार कलेक्टर के बाहर भूख हड़ताल बैठा

महिला ने बताया कि अशोक गुलाटी, मुंशीलाल, संजय, सुशील ने कब्जा कर रखा है.  महिला का कहना है कि गुलाटी अपने लड़कों के साथ उनकी जमीनपर कब्जा कर रखा है. उन्हीं के डर से उसने अपने बच्चों के साथ गांव से पलायान किया था लेकिन अब इस उम्र में वापस आने के बाद भी दबंग का कब्जा बना हुआ है. दबंग आज भी उनकी जमीन पर कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं. महिला ने बताया कि अधिकारी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं.

अपर जिलाधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
कानपुर देहात के अपर जिलाधिकारी अमित कुमार का कहना है कि पीड़ित पक्ष की ओर से उन्हें शिकायत की गई है 25 साल पहले वो पति की मौत के बाद दूसरे जिले में चली गई थी. आरोपियों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया था. उस पर इतने लंबे समय से कब्जा है क्योंकि बहुत लोगों के घर का निर्माण वहां हो चुका है. अब भूमि का चिन्हांकन कर इनकी जमीन को कब्जा मुक्त कराया जाएगा. इसके लिए टीम गठित कर ली गई हैं.

About admin

admin

Check Also

गणपति पूजा के दौरान सीजेआई के आवास पर पीएम मोदी के जाने पर एक बार फिर सीजेआई ने बयान दिया कहा है कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है क्योंकि सामाजिक स्तर पर न्यायपालिका और कार्यपालिका…

नई दिल्ली: सीजेआई डी. वाई. चंद्रचूड़ ने एक बार फिर गणपति पूजन पर पीएम मोदी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *