पीलीभीत के पूरनपुर में पत्नी से झगड़ा के बाद शिकायत करने ससुराल गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसके सास-ससुर उसका शव लेकर शनिवार सुबह घर पहुंचे। जब युवक के पिता ने जानकारी की तो उन्हें अभद्रता की गई।
इससे क्षुब्ध होकर बुजुर्ग पिता ने भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पिता-पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गाली-गलौज, प्रताड़ित व आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मृतक के ससुर, सास और पत्नी को हिरासत में लिया है।
गांव टांडा छत्रपति निवासी रामसरन की शादी एक साल पहले लखीमपुर के थाना मैलानी के गांव छेदीपुर निवासी गुर्जरा देवी के साथ हुई थी। रामसरन के भाई रंजीत का आरोप है कि गुर्जरा देवी आए दिन घर में झगड़ा करती थी। इसको लेकर रामसरन कई बार ससुरालियों से उसकी शिकायत कर चुका था, लेकिन गुर्जरा देवी का रवैया नहीं बदला। रंजीत ने बताया कि रामसरन पत्नी गुर्जरा देवी के साथ शुक्रवार को अपने पांच महीने के बच्चे की दवाई दिलाने पूरनपुर गया था। गुर्जरा देवी सुबह से ही रामसरन से झगड़ रही थी। रास्ते में भी वह झगड़ा करने लगी। तब रामसरन उसको रास्ते में ही छोड़कर दोपहर दो बजे ससुराल छेदीपुर चला गया।
ई-रिक्शा पर लाए थे शव
आरोप है कि रामसरन से उसके ससुराल वालों ने अभद्रता की। शनिवार सुबह चार बजे उसका ससुर रामसागर और सास मलना देवी रामसरन का शव ई रिक्शा पर लादकर घर आए और उसके बीमार होने का तर्क देने लगे। पिता कालिका प्रसाद व अन्य परिजन ने रामसरन के मृत होने की बात कही, इस पर ससुरालियों ने उनसे गाली गलौज की। बहू ने भी ससुर से अभद्रता की। इससे क्षुब्ध होकर कालिका प्रसाद ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।