उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड ने पूरे देश में कोहराम मचा दिया है. इस हत्याकांड के बाद लोगों में एक डर सा बैठा हुआ है. मेरठ से ही अब एक हैरान करने वाला मामला इसी से जुड़ा हुआ सामने आया है. यहां एक दंपति में विवाद हुआ, उसके बाद पत्नी ने अपने पति को पहले पीटा फिर उसे काटकर ड्रम में भर देने की धमकी दी. घायल और डरा-सहमा पति शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा है. हालांकि, पत्नी ने पति के इन आरोपों को झूठा बताया है. पत्नी का कहना है कि उसका पति शराब पीता है. पुलिस ने घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
पत्नी ने फोड़ा पति का सिर
पत्नी का पति को धमकी देने का मामला मेरठ के कंकड़खेड़ा इलाके का है. यहां के रहने वाले एक पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी उसे आए दिन प्रताड़ित करती है. उसके साथ मारपीट करती है. उसने बताया कि रविवार रात उसकी पत्नी से उसे पीट दिया. उसके सिर पर ईंट मार दी. उसने बताया कि रात में वह शराब पीकर घर पहुंचा, तभी उसकी पत्नी ने झगड़ना शुरू कर दिया. दोनों के बीच हाथापाई हो गई. रात में पति सो गया.
पीड़ित पति ने पुलिस को बताता कि सुबह उसकी पत्नी ने उसे उठाया, लेकिन वह दोबारा सो गया. इसपर उसकी पत्नी ने गुस्से में एक ईंट उठाकर उसके सिर में मार दी, जिससे उसके खूब बहने लगा. इसके बाद पत्नी ने उसे धमकी दी कि अगर वह नहीं सुधरा तो वह उसे काटकर ड्रम में भर देगी. पति उसकी धमकी से डर गया और अपने पिता के साथ थाने पहुंचा. उसने पुलिस को अपनी पत्नी की शिकायत की. पुलिस ने घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. इधर, पत्नी अपने बच्चों को लेकर थाने पहुंची. उसने बताया कि उसका पति मजदूरी करता है. वह जो पैसा कमाता है उसकी वह शराब पी लेता है. इसी बात पर दोनों के बीच विवाद होता रहता है.