यूपी के उन्नाव जिले में एक महिला शिक्षक का फर्जीवाड़ा पकड़ा गया है. युवती ने पहले रत्ना कटियार के नाम से हाईस्कूल, इंटर, ग्रेजुएशन परीक्षा पास की. फिर सरकारी नौकरी की चाहत में प्राची कटियार बनकर परीक्षाएं उत्तीर्ण की. BTC की डिग्री हासिल करते हुए यूपी बेसिक शिक्षा परिषद में सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी हासिल कर ली. 69000 शिक्षक भर्ती की जांच कर रही STF ने महिला शिक्षक की भी जांच शुरू की.
STF ने शिक्षिका के शैक्षिक अभिलेखों में हेरफेर पाया. 3 जनवरी 2024 की जांच रिपोर्ट के आधार पर DM उन्नाव ने ADM की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दिए थे. जांच रिपोर्ट के आधार पर DM ने शिक्षिका की सेवा समाप्ति के आदेश BSA को दिए. DM गौरांग राठी की संस्तुति पर BSA संगीता सिंह ने शिक्षिका की सेवा समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है.
बांगरमऊ तहसील की रहने वाली महिला टीचर
उन्नाव की बांगरमऊ तहसील क्षेत्र के नसिरापुर गांव के रहने वाले अशोक कुमार कटियार की बेटी रत्ना कटियार ने वर्ष 2003 में दुर्गेश्वर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांगरमऊ से हाईस्कूल की परीक्षा पास की और 2005 में विवेकानंद इंटर कॉलेज अटवाबैक से इंटर की परीक्षा पास की. वहीं वर्ष 2009 में इंदिरा गांधी राजकीय डिग्री कॉलेज बांगरमऊ से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की.
रत्ना आयु ज्यादा होने के चलते सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पा रही थी. सरकारी नौकरी की चाहत पूरी करने के लिए रत्ना कटियार से प्राची कटियार बनी और 10.8.1993 की जन्मतिथि के आधार पर दोबारा पढ़ाई शुरू की. मनोहर लाल डिग्री कॉलेज से BTC की डिग्री हासिल कर बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षक भर्ती में आवेदन करते हुए शिक्षक भर्ती अहर्ता में क्वालीफाई कर अपना स्थान पक्का कर लिया.
ADM ने की टीचर के फर्जीवाड़े की जांच
69000 शिक्षक भर्ती में प्राची कटियार का नाम शामिल हो गया. वर्ष 2020 में उन्नाव जनपद के बांगरमऊ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय नेवल में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति मिल गई और शिक्षण कार्य में जुट गई. उधर, STF ने 69000 शिक्षक भर्ती की जांच शुरू कर दी. DM उन्नाव ने जून 2024 को ADM की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर जांच के आदेश दिए.
जांच रिपोर्ट के आधार पर 2 मार्च को DM ने शिक्षिका की सेवा समाप्ति के आदेश BSA को दिए. BSA संगीता सिंह ने शिक्षिका की सेवा समाप्ति का आदेश जारी करते हुए सभी भुगतान पर रोक लगा दी है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह ने बताया कि प्राची कटियार के नाम से पढ़ाई शुरू की. 2018 में बीटीसी की डिग्री हासिल की.
2020 में सहायक अध्यापक के पद पर चयन हुआ
इसके बाद 69000 शिक्षक भर्ती में वर्ष 2020 में सहायक अध्यापक के पद पर चयन हो गया. प्राची के शैक्षिक अभिलेख में हेराफेरी करने की शिकायत के बाद जांच शुरू की गई, जिसमें फर्जीवाड़ा पाया गया. जिलाधिकारी के आदेश पर अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में तीन सदस्य जांच टीम गठित हुई. जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर सहायक शिक्षिका प्राची कटियार की सेवा समाप्ति कर दी गई है.