Breaking News

यूपी: सीतापुर में एक युवती बारात आने से पहले परिवार की ओर से शादी में दी जाने वाली ज्वेलरी लेकर अपने प्रेमी संग फरार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक युवती के शादी के एक दिन पहले फरार होने का मामला सामने आया है। युवती की आज गुरुवार को बारात आने वाली थी, उससे पहले ही वो रात के अंधेरे में परिवार को चकमा देकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई। युवती अपने साथ परिवार की ओर से शादी में दी जाने वाली ज्वेलरी भी लेकर भाग निकली। सुबह जब परिजनों की आंख खुली, तो युवती घर से गायब थी। मामला कोतवाली क्षेत्र महमूदाबाद इलाके का है।

महमूदाबाद मोहल्ले में बारात के आने से पहले ही दुल्हन पड़ोस में रहने वाले प्रेमी के साथ फरार हो गई। सुबह उठने पर परिजनों को घर में युवती नहीं दिखाई दी, तो उनके होश उड़ गए और युवती की तलाश शुरू कर दी। काफी खोजबीन के बाद जब युवती का पता नहीं लगा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित परिवार का कहना है कि मेरी लड़की की शादी होने वाली थी, लेकिन रामराज्य का लड़का और उसकी लड़की मिलकर घर में रखे जेवरात भी साथ में उठा ले गए। पीड़ित परिवार द्वारा थाने में तहरीर दे दी गई है। पुलिस तहरीर लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पड़ोस के लड़के पर आरोप

घर में शादी की तैयारियों होती रहीं और दुल्हन नकदी व गहने लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। युवती की मां ने प्रेमी द्वारा बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का शिकायती पुलिस को दी है। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया है कि गुरुवार को उसकी पुत्री की शादी होनी थी। बुधवार की रात उनकी 18 वर्षीय पुत्री को मोहल्ले का ही अरुण पुत्र रामराज्य बहला-फुसलाकर भगा ले गया। युवती अपने साथ घर में रखी नकदी व जेवर भी उठा ले गई है।

कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि परिजनों ने लिखित शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, युवती के प्रेमी संग फरार होने की सूचना के बाद दुल्हन के पति के परिवार वालों को शादी से इनकार कर दिया है। बेटी के आकस्मिक घर से चले जाने से लोकलाज के डर से उसकी मां घर में दुबक कर बैठ गई है। वहीं, शादी वाले घर से मेहमानों की वापसी भी होने लगी है।

About admin

admin

Check Also

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को वक्फ संशोधन विधेयक के समर्थन में कुछ पार्टी सांसदों की ओर से मतदान किए जाने के विवाद पर पत्र लिख चिंता जताई

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजू जनता दल नेता रणेन्द्र प्रताप स्वैन ने पार्टी सुप्रीमो नवीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *