Breaking News

UP: सिद्धार्थनगर शादी टूटने से नाराज युवक ने युवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, घायल युवती गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती, ऍफ़ आई आर दर्ज

Siddharthnagar: सिद्धार्थनगर जिले के लोटन थाना क्षेत्र के तरघौना गांव में घर में सो रही किशोरी पर सिरफिरे युवक ने हमला कर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. परिजन पीड़िता को माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे  गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

आपको बता दें कि, घायल प्रियंका की शादी महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम बेलवा बकहनिहां में पसंद कुमार पुत्र जयकिशन के साथ तय हुई थी, जो किसी कारण वश शादी टूट गई थी. प्रियंका पर हमले की वजह शादी का टूटना माना जा रहा है. लड़की और आरोपी की शादी तय थी, जो किन्हीं कारणों से टूट गई. इससे नाराज होकर उसने ऐसा कदम उठाया है. वहीं, पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करके आरोपी के तलाश में जुटी हुई है.

प्रियंका के पिता के द्वारा लोटन थाना में दिया गया तहरीर

पीड़िता के पिता तहरीर देते हुए बताया कि प्रियंका की शादी महराजगंज जिले के थाना कोल्हुई अन्तर्गत ग्राम बेलवा बकहनिहां में पसंद कुमार पुत्र जयकिशन के साथ तय था. बाद में किसी कारण वश रिश्ता टूट गया. जिससे क्षुब्ध होकर सिरफिरे युवक पसंद ने हथियार लेकर गुरुवार आधी रात को तरघौना पहुंचकर घर के बाहर सो रही प्रियंका का गला रेत दिया. जिससे लहूलुहान हो गई.

पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं, मिले शिकायती पत्र के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धारा में केस दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दी है. इस संबंध में क्षेत्राधिकार मयंक द्विवेदी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द से जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

About admin

admin

Check Also

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र में ‘आतंकवाद की मानवीय कीमत’ पर एक प्रदर्शनी का उद्घाटन कर पाकिस्तान को एक्सपोज करते हुए कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए सबसे गंभीर खतरों में से एक

क्वाड बैठक से पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को एक्सपोज कर दिया. यूएन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *