यूपी के कौशांबी जिले में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही बस में अचानक आग लग गई। धुंआ उठता देखा ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक कंडक्टर और स्थानीय लोगो के साथ मिलकर बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। स्कूली बस में आग लगी देख स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया। बस आग की लपटों से पूरी तरह जल गई है। वहीं ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।
बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने जा रही थी बस
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय चौराहे की है। मंझनपुर कस्बे में संचालित एक निजी स्कूल (बीपी पब्लिक स्कूल) की बस छात्र और छात्राओं को लेकर स्कूल से घर लेकर जा रही थी। जैसे ही बस मंझनपुर चौराहे के पास पहुची तभी अचानक बस में आग लग गई। बस से धुआं उठता देखा बस में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। ड्राइवर ने तुरंत बस को रोक दिया और कंडक्टर के साथ सूझबूझ दिखाते हुए बस में सवार सभी 40 स्कूली बच्चों को सकुशल बाहर निकाला।
ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से बची जान
स्कूली बस में आग लगने की घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोगों ने बस से आग बुझाने का प्रयास किया। चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने सूचना का फायर बिग्रेड की टीम को दिया, लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचती तब तक स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है। ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ का परिचय दिया और बस में सवार सभी 40 स्कूली बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया अन्यथा एक बड़ी घटना घट सकती थी।