Kanpur News: कानपुर विकास प्राधिकरण ने 40 हजार वर्ग मीटर जमीन जिसकी कीमत 1 अरब 60 करोड़ आंकी गई है, उस पर अवैध तरीके से लोगों ने कब्जा कर रखा था. केडीए ने यहां बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त करा लिया है, हालांकि केडीए को इस जमीन को मुक्त करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. लंबे समय से खाली पड़ी इस हजारों वर्ग मीटर की इस जमीन पर लोग अस्थाई और स्थाई रूप से निर्माण कर रह रहे थे. इस जमीन की फाइल कहीं विभागों में धूल फांक रही थी, लेकिन अब केडीए ने इस दबी हुई फाइल को बाहर निकालकर अपनी जमीन पर कब्जा ले लिया है.
जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में कानपुर विकास प्राधिकरण की कई हजार वर्ग मीटर की जमीन पर बुलडोजर की कार्रवाई हुई है, कानपुर के बारासिरोही, विनायकपुर, मिर्जापुर क्षेत्र में जिन जमीन पर कब्जा था. कानपुर के बारासिरोही में 1718 अवैध निर्माण थे, जिसमें 10 हजार वर्गमीटर जमीन फंसी हुई थी. मिर्जापुर क्षेत्र में 5 हजार वर्गमीटर जमीन पर कब्जा था. विनायकपुर में भी ऐसी ही केडीए की जमीन पर कुछ लोगों ने निर्माण कर रखा था जिसे प्रशासन ने कब्जे से लिया है. अधिकारियों ने कार्रवाई कर एक अरब से ज्यादा की कीमत वाली संपत्ति को अपने कब्जे में ले लिया है. जोन 2 के विशेषाधिकारी डॉक्टर रवि प्रताप के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गई.
लोगों ने केडीए की जमीन पर जमाया था कब्जा
अधिकारी के मुताबिक, केडीए की भूमि खाली पड़ी हुई थी जिस पर अवैध तरीके से इलाके लोगों ने कब्जा कर रखा था. कुछ जगह मकान बने हुए थे, तो कहीं अस्थाई बस्तियां बसाई गई थी. विभाग के द्वारा ऐसी जमीन और कब्जे की जानकारी मिलने बाद उस जमीन पर कब्जा करने वालों को कब्जा खाली करने की चेतावनी दी गई थी. इसके बाद ही वहां जब कब्जा खाली नहीं मिला तो अवैध तरीके से हुए कब्जे पर बुलडोजर से कार्रवाई कर उसे हटाया गया है. वहीं शहर में केडीए की जमीन पर कुछ लोगों ने मकान और पक्का निर्माण कर रखा था.