यूपी के जालौन से अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवक को सोशल मीडिया के जरिए एक युवती से प्यार हो गया. इंस्टाग्राम पर हुए प्यार के बाद युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंच गया. वहां दोनों बाहों में डाले एकांत जगह पर बैठे थे कि तभी कुछ गांव वालों ने उन्हें पकड़ लिया. लड़की के घर वालों को इसकी सूचना दी गई. दोनों को मंदिर ले जाकर शादी करवा दी गई. लेकिन लड़के का पिता इस शादी को मानने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने दोनों को घर न आने की नसीहत दी है.
प्रेमी युगल की जबरन शादी कराए जाने का मामला कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई का है. बताया गया है कि सिरसा कलार थाना क्षेत्र के ग्राम अभैदेपुर का रहने वाला प्रदीप सिंह चौहान पुत्र जीत सिंह सिंह गुजरात राज्य अहमदाबाद में रहकर जॉब कर रहा है. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहता है. इसी दौरान सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) के माध्यम से उसकी दोस्ती कालपी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैरई की रहने वाली एक लड़की से हो गई.
दोनों ने फिर एक दूसरे को अपना फोन दिया. बाद में उनके बीच अफेयर शुरू हो गया. दोनों के गांव आस-पास ही हैं. लड़की ने तब कहा- मैं तुमसे मिलना चाहती हूं. प्रदीप भी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके गांव आ पहुंचा. प्रेमी युगल एकांत जगह पर बाहों में बाहें डाले बैठे थे. तभी वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया. उन्होंने लड़की के घर वालों को बुलाया. गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को भी पकड़ा. लड़की के घर वालें वहां पहुंचे तो उन्होंने दोनों को खूब डांटा.
काली मंदिर में करवाई शादी
बाद में गांव वालों के साथ मिलकर लड़की के परिजन दोनों को काली के मंदिर ले गए. वहां उनकी शादी करवा दी गई. लेकिन जैसे ही शादी की जानकारी युवक के पिता को लगी, उन्होंने इसका विरोध किया और शादी को मानने से इनकार कर दिया. साथ ही बेटे से कहा- अब तुम कभी भी घर मत आना. परेशान प्रेमी युगल थाने पहुंचा. कालपी के कोतवाली प्रभारी परमहंस तिवारी को पूरी बात बताई.
लड़की के घर रह रहा दूल्हा
बाद दोनों की परिजनों को बुलाया गया. मगर युवक के पिता इस शादी को मानने को तैयार नहीं हुए. बाद में पुलिस ने उनके बालिग होने के प्रमाण पत्रों की जानकारी ली. बालिग होने पर दोनों को लड़की के घर भेज दिया गया. यह अनोखी शादी फिलहाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.