Breaking News

UP: फिरोजाबाद में एक युवक ने बीच हाईवे पर अपनी पत्नी को कार से उतार दिया, महिला ने थाने में पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. आखिर क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं…

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक युवक ने अपनी पत्नी के साथ कुछ ऐसा किया जिसे सुन कोई भी हैरान रह जाएगा. उसने बीच हाईवे पर कार रोकी. पत्नी से कहा- तुमको मेरी कार में बैठने का कोई हक नहीं. फिर बच्चे को साथ लेकर और पत्नी को वहीं पर अकेला छोड़ चला गया. मामला अरांव थानाक्षेत्र का है.

महिला ने अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला ने बताया- शादी के बाद से ही उसको अतिरिक्त दहेज के लिए परेशान. पीड़िता बोली- मेरी शादी फरवरी 2020 में विकास सोलंकी पुत्र मुकेश सोलंकी निवासी कुलेसरा गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा के साथ हुई थी. शादी में 12 लाख रुपये का खर्चा करने के बाद भी ससुराल वाले संतुष्ट नहीं हुए.

बताया- वो लोग मुझसे बाइक और एक लाख रुपये की मांग करने लगे. पति विकास, ससुर मुकेश, सास सीमा देवी, ननद शीतल भाटी उसको आए दिन परेशान करते थे. मेरे साथ गाली गलौज की जाती थी और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था.

ससुरालियों ने बदसलूकी की

विवाहिता का आरोप है कि एक जून को वह पति विकास के साथ बच्चे का इलाज कराने के लिए कार से डाक्टर के पास जा रही थी. खाजा के पास बीच हाईवे पर पति ने बच्चे को अपनी गोद में बैठा लिया और उसको कार से उतार दिया. कहा- तेरे बाप ने न तो गाड़ी दी और न रुपये. तू मेरी कार में बैठने लायक नहीं है. पत्नी का कहना है कि पति लंबे समय से दहेज की मांग कर रहा है. इसके बाद जब वो ससुराल वालों के पास गई तो वहां भी उससे बदसलूकी की गई. उसे धमकी दी गई कि वो कभी भी ससुराल न आए. इसके बाद महिला रोते-बिलखते मायके चली गई.

फिर यह मामला समझौता केंद्र के पास पहुंचा. वहां भी सुनवाई के लिए कोई नहीं पहुंचा. इसलिए विवाहिता ने पति समेत सभी ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने कहा कि महिला को न्याय जरूर मिलेगा.

About Manish Shukla

Check Also

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में एक बड़ा सड़क हादसे में सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में जा गिरा, 5 जवानों की मौत, कई घायल

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में आज एक बड़ा सड़क हादसा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *