Breaking News

UP: फतेहपुर में एक महिला को उसका पति ने कहा पैसा कमाओगी तभी घर में रखेंगे, तुम घर बैठकर रील बनाओ फिर उससे पैसा कमाकर हमें दो. पत्नी ने इनकार कर दिया तो मचा बवाल

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक महिला को उसके पति ने घर से सिर्फ इसलिए निकाल दिया, क्योंकि बीवी ने रील बनाने से मना कर दिया था. पति चाहता था कि पत्नी घर पर बैठे-बैठे रील बनाए. फिर उन रील से पैसा कमाकर उसे दे. मगर पत्नी ने उसे ऐसा करने से साफ मना कर दिया. गुस्साए पति ने उसे घर से निकाल दिया तो पत्नी तीन दिन तक धरने पर बैठी रही. बाद में पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप किया. उसके बाद पत्नी को घर में एंट्री मिली.

मामला फतेहपुर जिले के शकुन नगर मोहल्ले का है. दीपिका नामक महिला तीन दिन से अपने पति के घर के बाहर धरने पर बैठी थी. पुलिस तक बात पहुंची तो उसने पति की करतूत बताई. बोली- साहब! मेरा पति चाहता है कि मैं घर पर बैठे-बैठे इंस्टाग्राम रील बनाकर उसे पैसे कमाकर दूं. मगर मैं ये सब नहीं करना चाहती. मैंने उसे मना किया तो उसने मुझे घर से बाहर निकाल दिया.

22 नवंबर 2024 में हुई थी शादी

पुलिस ने फिर पति को बाहर बुलाया. काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ. फिर पत्नी को घर में एंट्री मिली. नौबस्ता रोड के पास खागा गांव में रहने वाले दीपिका के पिता संतोष कुमार तिवारी ने बताया- हमने बेटी की शादी 22 नवंबर 2024 को करवाई थी. शुरुआती दिनों में सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ समय बाद बेटी को पति और ससुरालीजन प्रताड़ित करने लगे. स्थिति यहां तक पहुंच गई कि पति ने उसे बेघर कर दिया.

दामाद कहता था रील बनाने को

पिता बोले- दामाद मेरी बेटी से कहता थ कि पैसा कमाओगी तभी घर में रखेंगे. वो फसे रील बनाने के लिए मजबूर कर रहा था. कहता था कि आजकल सभी महिलाएं घर पर बैठकर रील बनाती हैं. फिर उससे पैसा कमाती हैं. दीपिका के मना करने पर दामाद ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. तीन दिन तक दीपिका घर के बाहर धरने पर बैठी रही.

पुलिस ने कहा- सूचना मिलने पर कोतवाल टीके राय मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले में हस्तक्षेप किया. परिवार के लोगों को समझाया गया और इसके बाद महिला को घर के भीतर प्रवेश कराया गया.

About admin

admin

Check Also

नेशनल सिक्योरिटी गार्ड यानी NSG 14 अक्टूबर को अपना स्थापना दिवस मनाएगी, NSG की स्थापना कब हुई थी, क्यों बनाई गई? जाने

देश की सबसे आधुनिक और प्रशिक्षित कमांडो फोर्स नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) अपना रेजिंग डे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *