Ballia: यूपी के बलिया के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के एक मैरिज हॉल में शादी समारोह आयोजित करने पर दलित परिवार के साथ मारपीट की गई है. डेढ़ दर्जन से भी अधिक दबंगो ने बाराती और घरातियों पर लाठी-डंडे, रॉड और पाइप से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया. मारपीट की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इस मामले मे पुलिस ने चार नामजद सहित 15 से 20 लोगो पर रसड़ा कोतवाली में केस दर्ज किया है. घटना के बाद से ही सभी आरोपी फरार है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने जुटी है.
दुल्हन के भाई राघवेंद्र कुमार गौतम के अनुसार दिनांक 30 मई 2025 को 10.30 बजे रात में मेरी बहन की शादी स्वयंवर पैलेश मैरिज हाल रसड़ा में चल रही थी. जहां द्वारपूजा के दरम्यान चार नामजद दबंगों अमन साहनी, दीपक साहनी, राहुल साहनी, अखिलेश साहनी निवासी मल्लाह टोली, रसड़ा अपने साथ 15- 20 को संख्या में आए.
दुल्हन के भाई ने आगे कहा कि अज्ञात हमलवारों ने हमे जाति सूचक गालिया देते हुए यह कहते हुए बारातियों व घारातियों पर लोहे की राड, लाठी डंडे और पाइप से हमला कर दिया. मारपीट की घटना में मेरे चचेरे भाई अजय कुमार निवासी अदरी नगर पंचायत वार्ड नम्बर एक कोपागंज, मऊ और बाराती अमन कुमार बूरी तरह से घायल हो गए. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस की ओर दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, प्रार्था राघवेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि 30 मई को उनकी बहन की शादी थी. कार्यक्रम का आयोजन स्वयंवर पैलेस रसड़ा में किया गया था. कार्यक्रम के दौरान ही अमन साहनी, दीपक सहनी, राहुल साहनी और अखिलेश साहनी अपने 15-20 साथियों के साथ पहुंचे. दबंग अपने साथ लाठी-डंडा, रॉड और पाइप लाए थे. आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. आरोपियों के मारपीट कर मोबाइल, नकदी और घड़ी छी ली. पीड़ित ने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग पुलिस से की है.
RB News World Latest News