उत्तर प्रदेश के बलिया स्थित एक गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां जामुन के पेड़ पर एक लड़की की लाश लटकी मिली. लाश देख लोगों की चीख निकल गई. मामला नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. लड़की का शव गांव के बीचो-बीच पेड़ पर लटका हुआ था. उसके दोनों हाथ रस्सी से बंधे थे. मृतका के पिता बोले- मेरी बेटी ने सुसाइड नहीं किया, ये हत्या है. पड़ोसियों ने उसके साथ रेप कर मार डाला.
पुलिस ने बताया- यहां रविवार की सुबह एक बीस वर्षीय युवती का शव पेड़ पर लटकता हुआ मिला था. युवती के हाथ पीछे की तरफ बंधे हुए थे. गले पर भी चोट के निशान थे. मामला हत्या का ही लग रहा है. हम हर एंगल से इस केस की जांच कर रहे हैं. लड़की के पिता ने बताया कि जब वो इलाज करवाने के लिए लखनऊ गए थे. पीछे से यह घटना हो गई.
फिलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टस्म के लिए भिजवा दिया गया है. लड़की के पिता का आरोप है- पड़ोसियों ने कुछ लोगों को बुलाकर हमारी बेटी से रेप किया है. इसके बाद गला घोंटकर उसे मार डाला. हमें यकीन है कि यह हरकत पड़ोसियों की ही है. हम उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन चाहते हैं. उन लोगों के खिलाफ हमने दो साल पहले केस दर्ज करवाया था. क्योंकि उन्होंने हमारी बेटी से छेड़छाड़ की थी. बाद में बेशक सुलहनामा हो गया था, लेकिन पड़ोसी हमसे खुन्नस रखते थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस ने कहा- हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. जिस तरह से लड़की के दोनों हाथ बंधे हैं और गले पर चोट के निशान हैं, उससे साफ है कि लड़की की हत्या की गई है. 4 आरोपियों से पूछताछ जारी है.