उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में गंगा नदी में नहाते वक्त 5 दोस्त डूब गए. इस खबर के आने के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है. गोताखोरों ने अब तक 04 लड़कों के शव बरामद किए हैं वहीं एक और लड़के की तलाश अभी भी जारी है. मौके पर फिलहाल पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारी पहुंचे हैं और मृतकों के परिजनों को उन्होंने सात्वना दी है.
एक लड़के को बचाने में सभी डूबे
अभिषेक को डूबता हुआ देखकर रवि, सनी, सिंटू और निर्मल उसे बचाने के लिए गहरे पानी में उतर गए. इसके बाद एक-एक करके सभी लड़के गहरे पानी में डूब गए. मृतक लड़के क्षेत्र के पियरौटा और अचलगढ़ गांव के रहने वाले हैं. जिनमें से अभिषेक, रवि, सनी, निर्मल पियरौटा गांव से हैं जबकि सिंटू राम अचलगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है.
4 लड़कों के शवों को बाहर निकाला
5 लड़कों के गंगा में डूबने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों को जब इस घटना की सूचना मिली तो तुरंत कई लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और डूबे हुए लड़कों को बचाने की कोशिश करने लगे. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से 4 लड़के के शवों को बाहर निकाला है. फिलहाल पुलिस ने मृतक लड़के के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.