Breaking News

UP: हापुड़ पुलिस स्वैट टीम की जॉइंट कार्रवाई में अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इनामी चोर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया, चोरी के वाहन और हथियार बरामद

Hapur: उत्तर प्रदेश की हापुड़ पुलिस और स्वैट टीम ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक पांच हजार के इनामी सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के पास से पुलिस ने तीन लग्जरी कार और वाहन चोरी के उपकरण व दो तमंचे, दो कारतूस बरामद किए हैं. पकड़े गए चोर दिल्ली एनसीआर के क्षेत्रों से वाहन चोरी कर नेपाल में वाहनों की सप्लाई करते थे. पुलिस पकड़े गए चोरों के नेटवर्क को खंगालने में जुटी हुई है.

हापुड़ एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि हापुड़ की थाना पिलखुवा पुलिस और जनपद की स्वैट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए डूहरी पेट्रोल पंप के पास से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों ने अपने नाम अजय तौमर पुत्र कुंवरपाल निवासी ग्राम बावली, थाना बडौत बागपत, इरफान पुत्र याकूब मोहल्ला पूरबा करामत अली केसरगंज चौकी मेरठ, प्रशांत उर्फ गुड्डू पुत्र हरिश्चंद्र निवासी न्यू मार्केट बेगलपुल थाना सदर बाजार मेरठ बताए.

अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य हैं चोर

एसपी ने बताया कि पकड़े गए चोर अंतर्राज्यीय गैंग के सदस्य हैं. जिनमें अजय तौमर गिरोह का सरगना है और उस पर करीब दो दर्जन मुकदमे उत्तर प्रदेश के अलग-अलग थानों नोएडा, पीलीभीत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़, गाजियाबाद के अलावा दिल्ली, उत्तराखंड आदि में दर्ज हैं. मुजफ्फरनगर से अजय 5000 रुपए का इनामी बदमाश भी है.

एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने इन चोरों के पास से दो स्कॉर्पियो कार और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है. स्कॉर्पियो कार एक दिल्ली से चोरी की गई थी, तो दूसरी बागपत जिले से चोरी हुई थी. जबकि स्विफ्ट कार हरिद्वार उत्तराखंड से चोरी की गई थी.

नेपाल में सप्लाई करते थे चोरी का वाहन
एसपी ने बताया कि पकड़े गए चोर एलएनटी की से वाहनों की चोरी करते थे और चोरी करने के बाद उनकी सप्लाई नेपाल की ओर किया करते थे. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इन चोरों के द्वारा कितने वाहनों को चोरी करने के बाद नेपाल में सप्लाई किया गया है और इनके गिरोह में कौन-कौन शामिल है.

पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से वाहन चोरी करने के उपकरण जिनमें 6 एलन की, एक नोकदार प्लास, पांच चाबी सुजुकी कंपनी, चार चाबी महिंद्रा कंपनी, व तीन गाड़ी के लॉक मय चाबी के, 5 जोड़ी फर्जी नंबर प्लेट, दो तमंचे, दो कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने अंतर राज्य चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन चोरों की गिरफ्तारी के बाद एसपी ने पिलखुवा पुलिस और स्वैट टीम को 20 हजार रुपए का इनाम देने की भी घोषणा की है.

About admin

admin

Check Also

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक सड़क हादसे में एक अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकरा से हादसे में तीन लोगों की मौत

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार दोपहर को एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा जाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *