UP Crime:-उत्तर प्रदेश के रामपुर की पुलिस ने एक तांत्रिक को गिरफ्तार किया है. यह तांत्रिक महिलाओं को धनवर्षा होने का झांसा देता था और उन्हें प्रभाव में लेकर उनसे रुपये ऐंठने के साथ यौन शोषण भी करता था. फिलहाल इस तांत्रिक की गिरफ्तारी एक विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में हुई है, लेकिन पता चला है कि यह बदमाश इसी तरह की हरकत कई अन्य महिलाओं के साथ भी कर चुका है. आरोपी की इन्हीं हरकतों को देखते हुए रामपुर पुलिस ने इस बदमाश के खिलाफ पिछले दिनों 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
अब पुलिस इसके साथियों की तलाश में जुटी है. एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्रा के मुताबिक आरोपी की पहचान लूला तांत्रिक के रूप में हुई है. यह बदमाश तांत्रिक का चोला ओढ़ कर ठगी का धंधा करता था. इसने रामपुर एवं आसपास के इलाकों में अपने आदमी लगा रखे थे, जो खासतौर पर ऐसी महिलाओं की पहचान करते थे जो कम मेहनत में अधिक कमाई की इच्छा रखती थीं. इन महिलाओं की पहचान के बाद आरोपी और उसके आदमी उस महिला को धनवर्षा का झांसा देते थे.
पूजा के नाम पर ऐंठ लिए साढ़े पांच लाख
कहते थे कि एक छोटी सी पूजा और अनुष्ठान से घर की तिजोरी में ऐसी धनवर्षा होगी कि उसे कई पीढ़ियां भी खत्म नहीं कर पाएंगी. पुलिस के मुताबिक करीब 4 महीने पहले इसी पैटर्न पर आरोपी तांत्रिक और उसके चेलों ने एक विधवा महिला को झांसा दिया. आरोपियों ने पूजा कराने के नाम पर कई बार में करीब साढ़े पांच लाख रुपये ऐंठ लिए. इसके बाद आरोपी पूजा कराने के लिए महिला को साथ लेकर मथुरा पहुचे, जहां महिला की मुलाकात लूला तांत्रिक से हुई.
मथुरा में किया गैंगरेप
इस दौरान आरोपियों ने छोटी मोटी पूजा भी कराई, लेकिन जब धनवर्षा नहीं हुई तो महिला ने आरोपियों से पूछा तो कहा कि कोई बड़ी अड़चन है. इस अड़चन को खत्म करने के लिए बड़ी पूजा करनी होगी. इस प्रकार आरोपी एक बार फिर महिला को मथुरा ले गए और एक मकान में पूजा की आड़ में आरोपी तांत्रिक ने महिला को कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया. फिर तांत्रिक और साथियों ने महिला के साथ बार-बार गैंगरेप किया. आरोपी के चंगुल से छूट कर रामपुर पहुंची महिला ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी.
साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
इसकी खबर जैसे ही आरोपियों को मिली, सभी भूमिगत हो गए. ऐसे में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित किया और सर्विलासं के जरिए उनका पीछा करते हुए तांत्रिक को दबोच लिया. एसपी रामपुर के मुताबिक बाकी आरोपियों की भी पहचान हो गई है और पुलिस टीम उन्हें भी अरेस्ट करने के लिए लगातार दबिश दे रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.