उत्तर प्रदेश के बरेली में प्रेम प्रसंग के चलते दो समुदायों में झड़प हो गई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए। मामला इज्जतनगर थाना इलाके के मुड़िया अहमद नगर का है, जहां दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क उठी। घटना इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। कुछ लोगों ने दावा किया कि इस दौरान घर में घुसकर तीन लोगों को गोली मार दी गई। हालांकि, पुलिस ने इसे अफवाह करार देते हुए कहा कि गोलीबारी की घटना नहीं हुई है। किसी को भी गोली नहीं लगी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस बल तैनात, इलाके में तनाव
घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत हालात को काबू में करने का प्रयास किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। फिलहाल, घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालात काबू करने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बवाल के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है, जिसके चलते पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मामले की गहन जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस का बयान
एसपी ने बताया थाना इज्जत नगर के गांव मुड़िया अहमद नगर वहां से लड़ाई झगड़े की सूचना प्राप्त हुई। पुलिस मौके पर पहुंची और ये पाया गया है कि दो पक्ष जिनमें पहले एक प्रेम प्रसंग को लेकर पहले से विवाद था। वही दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष से चार लोगों के चोट आई है और दूसरे पक्ष में एक व्यक्ति के चोट आई है। इसमे फायरिंग की अफवाह उड़ाई गई थी और कहा गया था कि कुछ लोगों को गोली लगी है। ये गलत है, जो घायल हैं, उनमें से किसी को भी गोली नहीं लगी है। कोई गोली चलाने की घटना नहीं हुई है। इस गांव में पहले से दो प्रधान जो एक ही समुदाय के हैं उनके बीच में आपस में रंजिश रही है। प्रधानी को लेकर और दोनों ने एक-एक पक्ष को बढ़ावा दिया इस प्रकरण में जो भी लोग शामिल हैं, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी करवाई की जायेगी, उन्हें चिन्हित किया जाएगा। गांव में शांति है।