उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. सभी सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. वैसे तो चुनाव 9 सीटों पर हुए थे, लेकिन सबकी नजर उन सीटों पर है, जहां पर समाजवादी पार्टी (सपा) ने मुस्लिम कैंडिडेट्स को चुनावी मैदान में उतारा है. सपा ने मीरापुर से सुम्बुल राणा, कुंदरकी से हाजी रिजवान, सीसामऊ से नसीम सोलंकी और फूलपुर से मुज्तबा सिद्दीकी को टिकट दिया है. आइए जानते हैं कि कौन आगे चल रहा है-
मीरापुर सीट से कौन चुनाव जीत रहा है-
बैलेट पेपर की गिनती में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की प्रत्याशी मिथिलेश पाल आगे चल रही हैं. यहां पर सपा की सुम्बुल राणा की टक्कर आरएलडी की मिथिलेश पाल से है.
कुंदरकी सीट से कौन चुनाव जीत रहा है-
कुंदरकी सीट पर भाजपा ने बढ़त बना ली है. बैलेट पेपर की गिनती में बीजेपी के रामवीर सिंह आगे हैं. यहां पर सपा के हाजी रिजवान की टक्कर भाजपा के रामवीर सिंह से है.
सीसामऊ सीट से कौन चुनाव जीत रहा है-
सीसामऊ सीट पर भी बीजेपी आगे चल रही है. यहां पर बैलेट पेपर की गिनती में सुरेश अवस्थी ने बढ़त बना ली है. यहां पर सपा की नसीम सोलंकी की टक्कर भाजपा के सुरेश अवस्थी से है.
फुलपुर सीट से कौन चुनाव जीत रहा है-
फुलपुर सीट पर भी बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बैलेट पेपर की गिनती में भाजपा के दीपक पटेल आगे चल रहे हैं. यहां पर सपा के मुज्तबा सिद्दीकी की टक्कर भाजपा के दीपक पटेल से है.
20 नवंबर को पड़े थे वोट
उत्तर प्रदेश के मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव हुए. हालांकि इन नतीजों का 403 सदस्यीय राज्य विधानसभा की संरचना पर सीधा असर नहीं पड़ेगा, लेकिन इस मुकाबले को लोकसभा चुनाव के बाद सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और उसके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के बीच पहली बड़ी टक्कर के रूप में देखा जा रहा है.
रुझान आने शुरू, मझवां सीट पर बीजेपी आगे
यूपी की 9 सीटों के रुझान आने शुरु हो गए हैं. मंझवा सीट पर बीजेपी आगे है. बैलेट पेपर की गिनती में बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या आगे चल रही हैं.
मीरापुर में RLD तो करहल से सपा आगे
रुझानों में मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर RLD की मिथिलेश पाल आगे चल रही हैं. वहीं करहल सीट से सपा के तेज प्रताप ने बढ़त बनाई है.
मतगणना स्थल पहुंचीं सपा प्रत्याशी, कहा- जीत हमारी होगी
मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा भी मतगणना स्थल पर पहुंच गई हैं. उनका कहना है कि जनता ने हमें दुआ दी है, जीत हमारी होगी. गौरतलब है कि मीरापुर समेत 9 सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. अभी स्ट्रांग रूम खोले गए हैं और ईवीएम निकाले जा रहे हैं. ईवीएम को खोलने से पहले बैलेट पेपर की गिनती होगी, जो 8:30 बजे तक चलेगी. इसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे.