उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित 10 वीं और 12 वीं परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के खुशखबरी है. बोर्ड ने कल दोपहर 12:30 बजे रिजल्ट जारी करने का ऐलान कर दिया है. सुबह प्रयागराज स्थित मुख्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के साथ रिजल्ट की घोषणा की जाएगी. छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर भी रिजल्ट देख सकेंगे. पिछली बार 20 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया गया था.
ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जाएं.
- कक्षा 10 या कक्षा 12 परिणाम 2025 के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- रोल नंबर और जन्मतिथि सहित आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- यूपी बोर्ड परिणाम 2025 मार्कशीट पर सबमिट करें और देखें.
24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित हुए थे एग्जाम
यूपी बोर्ड की ओर से इस बार दसवीं और बारहवीं का एग्जाम 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच कराया गया था. इसके बाद 19 मार्च से ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू कर दिया गया था.प्रदेश के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियां जांचने का काम 2 अप्रैल तक चला था.इसके बाद से ही रिजल्ट तैयार करने का काम चल रहा था, जो अब पूरा कर लिया गया है.
51 लाख से ज्यादा छात्रों ने दी थी परीक्षा
यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए54,37,233 विद्यार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 51,34,725 उपस्थित और 3,02,508 अनुपस्थित रहे. बोर्ड की परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू किया गया था और दो अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. तकरीबन तीन करोड़ कॉपियों के मूल्यांकन के लिए प्रदेश भर में 261 केंद्र बनाए गए थे.