UP BBoardPpaper Leaked:यूपी बोर्ड परीक्षा में बड़ी चूक देखने को मिली है। प्रदेश की 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 22 फरवरी से शुरू हो चुके हैं। इसी बीच आगरा से 12वीं के दो पेपर लीक होने की खबर फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक, इंटरमीडिएट के जीवविज्ञान (Biology) और गणित (Math) का पेपर लीक हुआ है। जानिए कैसे हुआ पेपर लीक और पूरी खबर क्या है।
जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली के कंप्यूटर ऑपरेटर की तरफ से ये लीक हुआ था. पेपर लीक होने पर विनय चाहर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है. विनय के अतिरिक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी तहरीर दी गई है. शिक्षा विभाग ने जीव विज्ञान और गणित के पेपर लीक की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन कर दिया है.
3:00 बजे के आसपास व्हाट्सएप ग्रुप में लीक हुआ पेपर
दरअसल, यूपी बोर्ड परीक्षा की दूसरी पाली में दोपहर 2:00 बजे आज जीव विज्ञान का पेपर करवाया गया था जो दोपहर 3.13 मिनट पर ऑल प्रांसिपल नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में जीव विज्ञान का पेपर लीक हो गया। इसके साथ पेपर लीक की खबर तेजी से फैलने लगी। शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच-पड़ताल कह रहे हैं। खबर आई है कि विनय चौधरी नाम के व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर यह पेपर डाले थे।
62 हजार से ज्यादा बच्चे नहीं आए एग्जाम देने
अब सवाल यह उठता है कि पेपर अगर 2 बजे शुरू हुआ था तो 3 बजे के आसपास बाहर कैसे आया? मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस मामले में जिला पर्यवेक्षक डॉ. मुकेश अग्रवाल जांच होने की बात कह रहे हैं। जानकारी के लिए बता दें कि 28 फरवरी को नकल में सख्ती के कारण हाईस्कूल और इंटरमीडिएट एक्साम्स में 62 हजार से ज्यादा बच्चे नहीं आए। इससे पहले दावा किया गया था कि इस परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में 16 परसेंट यानी टोटल 3,33,541 बच्चे नहीं आए थे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जीव विज्ञान पेपर का कोड 338 जीएल और सीरियल 153 है। पेपर के सारे पन्नों की फोटो ग्रुप में डाली गई थी लेकिन जब इसे लेकर लोगों ने कमेंट करना शुरू किया तो पेपर डिलीट कर दिया गया।
जांच पड़ताल में खुलासा हुआ है अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली के कंप्यूटर ऑपरेटर की तरफ से ये लीक हुआ था. पेपर लीक होने पर विनय चाहर के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी गई है. विनय के अतिरिक्त स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र व्यवस्थापक और अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ भी तहरीर दी गई है. शिक्षा विभाग ने जीव विज्ञान और गणित के पेपर लीक की जांच के लिए तीन सदस्य कमेटी का गठन कर दिया है.
कंप्यूटर ऑपरेटर ने लगाई सेंध
आगरा में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के सुरक्षा किले में एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने सेंध लगा दी। सोशल मीडिया पर गणित और जीव विज्ञान का प्रश्न पत्रों के फोटो वायरल होने के बाद शिक्षा अधिकारियों की नींद टूटी। फोटो वायरल करने वाले मोबाइल नंबर की जांच कराई गई। यह नंबर एक कंप्यूटर ऑपरेटर का निकला है।
विनय चौधरी ने वायरल किए प्रश्न पत्र
सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्रों के फोटो वायरल करने वाला मोबाइल नंबर अतर सिंह इंटर कॉलेज रौझोली किरावली के कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी का निकला हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप पर मोबाइल नंबर 9897525748 से प्रश्न पत्रों के फोटो विनय चौधरी ने वायरल किए। उसके खिलाफ थाना फतेहपुर सीकरी में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापक राजेंद्र सिंह, अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक गंभीर सिंह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट डॉ.गजेंद्र सिंह के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रश्न पत्रों के फोटो किस उद्देश्य से वायरल किए गए, यह जांच के बाद सामने आएगा।