Breaking News

UP Board Exam: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा का अंतिम दिन आज, बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि मूल्यांकन को लेकर काम शुरू

UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा का अंतिम दिन शनिवार को है. दोनों पालियों में 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे. बोर्ड ने शुक्रवार को शिवरात्रि के अवकाश में भी परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी की समीक्षा की. अब तक की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई है.बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि नौ मार्च की परीक्षा की तैयारी को लेकर बोर्ड कार्यालय में काम होता रहा. साथ में मूल्यांकन को लेकर भी काम शुरू हो गया है.

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी और 9 मार्च तक कुल 16 दिन तक परीक्षा चलेगी. परीक्षा के दौरान कई दिन गैप भी रहा. शनिवार को प्रथम पाली हाईस्कूल में गुजराती, उर्दू, पंजाबी आदि विषयों की परीक्षा 3,409 केंद्रों एवं इंटर की व्यवसायिक वर्ग के विषयों की परीक्षा 1,091 परीक्षा केंद्रों पर होगी. साथ ही मूल्यांकन को लेकर भी काम शुरु हो गया हैं.

2 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में 2 लाख से अधिक परीक्षार्थी पंजीकृत थे. वहीं हाईस्कूल में 63,508 एवं इंटर में 32,475 समेत कुल 95,983 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. द्वितीय पाली में इलेक्ट्रिशियन, आपदा, प्रबंधन, सोलर सिस्टम, रिपेयर और प्लम्बर विषय की परीक्षा एक केंद्र तथा इंटर की संस्कृत व कृषि वर्ग के विषयों की परीक्षा 5,613 केंद्रों पर होगी. हाईस्कूल के 37 परीक्षार्थी और इंटर में 1,27,941 परीक्षार्थी समेत कुल 1,27,978 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. दोनों पालियों में 2,23,924 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं.

मूल्यांकन को लेकर तैयारी शुरु
यूपी में बोर्ड परीक्षा का अंतिम दिन 9 मार्च (शनिवार) को है. परीक्षा में कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे. इसमें हाईस्कूल में 29,47,311 एवं इंटरमीडिएट में 25,77,997 परीक्षार्थी थे. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि नौ मार्च की परीक्षा की तैयारी को लेकर बोर्ड कार्यालय में काम होता रहा. साथ में मूल्यांकन को लेकर भी काम शुरू हो गया है. परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी से 24 घंटे निगरानी की जा रही हैं.

About Manish Shukla

Check Also

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, जिसमें तेलंगाना के दो लोगों की मौत और तीसरा घायल

दुबई की एक बेकरी में एक पाकिस्तानी नागरिक ने धार्मिक नारे लगाते हुए हमला किया, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *