Breaking News

UP Board Exam 2024-25:-यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल हुआ जारी, 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को खत्म होगी परीक्षा

UP BOARD EXAM 2024-25:-यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा हिंदी और प्रारंभिक हिंदी से शुरू होगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा सैन्य विज्ञान विषय से शुरू होगी (UP Board 10, 12 Exam Date 2025). यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं दिसंबर से जनवरी के बीच होंगी. साल 2024 में भी यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू हो गई थी. 2025 में भी सीबीएसई (CBSE), बिहार, आईसीएसई, आईएससी और यूपी बोर्ड परीक्षा फरवरी से मार्च के बीच में होंगी.

UP Board 10, 12 Exam: 54 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स देंगे यूपी बोर्ड परीक्षा

यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2025 में कुल 54,38,597 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इनमें से 27,40,151 परीक्षार्थी 10वीं की और 26,98,446 परीक्षार्थी 12वीं की परीक्षा देंगे. साल 2024 में यूपी बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो गई थी और 9 मार्च को खत्म हुई थी. यूपी बोर्ड पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त इंतजाम किए जा रहे हैं. यूपी बोर्ड ने नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली है.

UP Board Exam Centre: यूपी बोर्ड परीक्षा में रखेगी गजब सख्ती
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम बनाने की तैयारी में है. ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों की मदद से यूपी बोर्ड के हर परीक्षा केंद्र पर निगरानी की जाएगी. यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर इस बात की जानकारी दी है. यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित कराने जा रहे हैं. इस बार यूपी बोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तकनीक का भी इस्तेमाल करेगा.

About ARYAN CHAUDHRI

ARYAN CHAUDHRI
Additional Chief Editor Mo. NO.-06390315006 Email - mr.aryan8005@gmail.com 1.Contact for Advertisement. 2.Contact for Latest News Update of your area. 3.Contact for Join Our Channel. 4.We are 24×7 hours with you.

Check Also

Bahraich: गोण्डा जिले से बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र में टूर करने पहुंचे तकरीबन 155 स्कूली बच्चे एवं स्टाफ के लोग घने जंगलों के बीच फंसने से हड़कंप

Bahraich: गोण्डा जिले से बहराइच के कतर्नियाघाट जंगल क्षेत्र में टूर करने पहुंचे तकरीबन 155 स्कूली …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *