Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले क्षत्रिय समाज ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. क्षत्रिय समाज की नाराजगी पश्चिमी यूपी समेत गुजरात और राजस्थान तक देखने को मिल रही है जो बीजेपी के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. भाजपा के खिलाफ ठाकुरों की नाराजगी पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान साने आया है. उन्होंने कहा कि पूरा क्षत्रिय समाज आज बीजेपी के खिलाफ है.
सपा अध्यक्ष पश्चिमी यूपी के मेरठ पहुंचे थे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मुझे खुशी है इस बात की क्षत्रिय समाज के लोग मान-सम्मान को लेकर आगे बढ़ गए हैं. क्षत्रिय लोग जब-जब ठान लेते हैं. उनका सबसे बड़ा सम्मान पगड़ी का है. गुजरात में हमने देखा कि क्षत्रिय समाज के एक बहुत ही प्रतिष्ठित सम्मानित नेता की किस तरह से सिर से पगड़ी हटा दी गई. उनका अपमान हुआ और ये अपमान किसी गलती से नहीं हुआ, ये जानबूझकर बीजेपी की सरकार में उनका अपमान हुआ. पूरा क्षत्रिय समाज भाजपा के खिलाफ खड़ा है.
अखिलेश यादव ने साधा निशाना
सपा अध्यक्ष ने आगे कहा, यहां पश्चिम से हवा चली है..वो पूरब तक जाएगी, देखते ही बीजेपी वाले इसे कैसे संभाल पाते है. लेकिन, हमें पता है कि क्षत्रिय समाज के बारे में तो एक बार जो फैसला ले लिया वो पीछे नहीं हटते..
चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, इस बार का माहौल पिछली बार से बहुत अलग है. जो दलों को तोड़ रहे है या पीछे से हाथ रख रहे हैं..उन्हीं का वोट तो नाराज है. उन्हीं का वोट उनके खिलाफ वोट डालने जा रहा है और जो समीकरण बने हैं वो ऐसे बने हैं कि बीजेपी के पास तोड़ नहीं है.
वीडियो शेयर कर कही ये बात
इससे पहले सपा अध्यक्ष ने एक्स पर भी ठाकुर समाज की नाराजगी को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा था उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘भाजपा के विरोध में राजपूत समाज की नाराजगी का ये महा जन सैलाब बता रहा है कि चाहे गुजरात हो, राजस्थान, हरियाणा या यूपी हर जगह क्षत्रिय, राजपूत, ठाकुर समाज अपने मान-सम्मान के लिए उठ खड़ा हुआ है.
भाजपा को ये अधिकार कभी नहीं है कि वो किसी समाज का अपमान करे. भाजपा याद रखे जिन्होंने उन्हें सत्ता दी वहीं उन्हें सत्ता से बाहर करने की सौगंध उठाकर उन्हें बुरी तरह पराजित करेंगे. ये समाज जो वचन उठाता है उससे कभी फिरता नहीं. मतदाताओं को अपना राजनीतिक बंधुआ मानने की भूल, भाजपा के पतन का कारण बनेगी.