उत्तर प्रदेश पुलिस ने बरेली में एक सीरियल किलर को गिरफ्तार किया है जो कि खेत में काम करने वाली अकेली महिलाओं को अपना शिकार बनाता था. सीरियल किलर महिलाओं से बात करके सीधे उनसे सेक्स करने के लिए पूछता था. अगर कोई महिला उसके साथ सेक्स करने को मना कर देती थी तो वह उसे मौत के घाट उतार देता था. पुलिस ने सीरियल किलर को गिरफ्तार करने के लिए 22 टीमें बनाकर कई दिनों तक पीछा किया तब जाकर वह गिरफ्तार हो पाया है.
बरेली पुलिस के मुताबिक इलाके में 10 महिलाओं की हत्या के मामले में पुलिस किसी भी सुराग तक नहीं पहुंच पा रही थी. महिलाओं की एक ही पैटर्न पर हत्या के बाद पुलिस को शक हुआ कि यह किसी सीरियल किलर का काम है. जिसके बाद पुलिस ने सीरियल किलर को पकड़ने के लिए तैयारी शुरू कर दी. पुलिस ने इसके लिए 22 टीमों का गठन किया जो कि दिन-रात जांच में जुटी रहीं. इस दौरान करीब 25 किलोमीटर के इलाके को व्यास बनाकर कार्रवाई की गई.
पुलिस ने 1500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और इस एरिया में 600 नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए. यह तो सीरियल किलर को गिरफ्तार करने की तैयारी का एक पार्ट था. इन तैयारियों के साथ-साथ सीरियल किलर के पैटर्न और उसके व्यवहार को समझने के लिए पुलिस टीम महाराष्ट्र गई और वहां पर स्टडी की. पुलिस ने कुल मिलाकर डेढ़ लाख मोबाइल नंबरों के डेटा को खंगाला तब जाकर सीरियल किलर की पहचान हो सकी है.
किसान बनकर डटी रही पुलिस
सीरियल किलर को पकड़ने के लिए पुलिस कई जगहों पर खुद किसानों का रूप बनाकर डटी रही. पुलिस ने बताया कि जिस सीरियल किलर को गिरफ्तार किया गया है उसका नाम कुलदीप है जो कि बकरागंज थाना क्षेत्र के नबावगंज में रहता है. पुलिस ने बताया कि सीरियल किलर महिलाओं से बहुत नफरत करता है और इसी वजह से उसके अंदर कुंठा भरी हुई है. इसी कुंठा के चलते वह महिलाओं की एक के बाद एक हत्या कर रहा था.
पिता ने की दूसरी शादी
पुलिस की पूछताछ में कुलदीप ने कई बड़े खुलासे किए हैं, उसने एक ही पैटर्न पर हुईं कई हत्याओं में से 6 महिलाओं की हत्या कबूल की है. कुलदीप ने अपने परिवार के बारे में भी बताया है कि उसके पिता बाबूराम ने उसकी मां के सामने ही दूसरी शादी कर ली थी. दूसरी शादी के बाद पिता उसकी मां के साथ खूब मारपीट करता था. जिससे उसके मन में महिलाओं के प्रति नफरत भरती गई. इसी वजह से वह सीरियल किलर बन गया. पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.