Breaking News

UP: बरेली में स्थित किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में एक मांझा फैक्ट्री में हुए धमाके ने तीन लोगों की जान ले ली

UP: उत्तर प्रदेश के बरेली में स्थित किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में शुक्रवार सुबह एक मांझा फैक्ट्री में हुए धमाके ने तीन लोगों की जान ले ली. इस दर्दनाक हादसे में फैक्ट्री के मालिक अतीक रजा (45) और दो मजदूर सरताज (24) और फैजान की मौत हो गई.

इस घटना उस समय हुई जब फैक्ट्री में पतंग के मांझे के लिए शीशे की ग्राइंडिंग का काम चल रहा था. अचानक हुए तेज धमाके में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.

वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि फैक्ट्री में पतंग के मांझे के निर्माण का कार्य किया जाता था. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतक सरताज की मौसी गुड़िया ने बताया कि कारखाने में आज सुबह मांझे के शीशे की ग्रांड के साथ एक धमाका हुआ जिसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. कारखाने के मालिक अतीक रजा का एक हाथ उड़कर दूर जा गिरा. वहीं उनके भांजे सरताज की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया

इस हादसे को लेकर सीओ संदीप कुमार ने कहा कि मौके पर हम लोग मौजूद हैं. इस बात की सूचना मिली थी घर में सिलेंडर फटा है, जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. एक गंभीर रूप से घायल है मौके पर पुलिस फोर्स आई है. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जांच की गई है तो सिलेंडर फटने जैसी कोई बात सामने नहीं आई है. मौके पर जो चीज यहां बिखरी हुई हैं, इसे प्रतीत हो रहा है कि यहां पर गंधक और पोटाश शीशे के पाउडर के साथ केमिकल के साथ बनाया जाता है. मांझे के ऊपर लगाते हैं यह प्रक्रिया इनके द्वारा की जा रही थी जिसमें यह धमाका हुआ इन दोनों की मौत हो गई है.

मौके पर पहुंच रही फील्ड यूनिट

सीओ ने कहा फील्ड यूनिट मौके पर आ रही है. जैसा भी होगा अवगत कराया जाएगा. मांझा बनाने का एक बड़ा हब है बाकरगंज इस तरह के की यह पहली घटना संज्ञान में आ रही है. इसमें प्रयोग होने वाले किसी केमिकल में विस्फोट हो सकता है, आज हुआ है अगर ऐसी बात है इसको लेकर भविष्य में ध्यान रखा जाएगा.

About admin

admin

Check Also

गुजरात: बनासकांठा जिले में दलित वकील मुकेश पारेचा ने घोड़ी पर बैठकर निकाली अपनी बारात, सुरक्षा के लिए 145 पुलिसकर्मी मौजूद, इंस्पेक्टर ने खुद चलाई गाड़ी, जानें वजह

बनासकांठा: गुजरात के बनासकांठा जिले में दलित वकील मुकेश पारेचा ने घोड़ी पर बैठकर अपनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *