यूपी AIMIM अध्यक्ष शौकत अली ने कांवड़ियों को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि अगर कोई मुसलमान मस्जिद में भीड़ की वजह से सड़क पर नमाज अदा करता है तो उसके ऊपर एफआईआर और लोगों को मारने वाले और उत्पाद करने वाले कांवड़ियों पर सरकार पुष्प वर्षा करती है. हमारे देश में ये किस तरह का दोहरा कानून है. उन्होंने कहा कि देश किसी के बाप की जागीर नहीं है.
बता दें कि इससे पहले भी बुधवार को शौकत अली कांवड़ियों को लेकर विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने अपने बयान में कांवड़ियों को आतंकवादी कह दिया था. उन्होंने कहा था कि जो कांवड़िए उत्पाद मचाते हैं, उनका सिर्फ एक ही इलाज है कि उन्हें जेल भेज देना चाहिए. ये लोग आम लोगों के साथ मारपीट करते हैं. सड़क बंद करके लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. इन पर मुकदमा चलना चाहिए.
यूपी AIMIM अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि यूपी और उत्तराखंड में कांवड़ियों द्वारा बहुत अधिक उत्पाद मचाया जा रहा है. उनके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग बंद किए जा रहे हैं. सरकार उन पर फूल बरसा रही है. अली ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ देखें तो ईद पर जब मस्जिदें भर जाती हैं और लोगों को नमाज अदा करने के लिए सड़कों पर निकलना पड़ता है. अगर कोई मुसलमान सड़क पर नमाज अदा करता है तो उसे फटकार लगाई जाती है. उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या इस देश में दोहरा कानून है?
‘कांवड़ियां हिंदू समाज को बदनाम कर रहे हैं’
शौकत अली कहते हैं कि हमारे प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोहर्रम में मुसलमान उत्पात मचाते हैं और अगर उन्हें अनुशासन सीखना है तो उन्हें हिंदू समाज से सीखना चाहिए.अली ने कहा कि योगी किस हिंदू समाज की बात कर रहे हैं? वे इन कांवड़ियों की बात कर रहे हैं जो देशभर में उत्पाद मचा रहे है और हिंदू समाज को बदनाम कर रहे हैं.
‘ये देश किसी की बाप की जागीर नहीं’
शौकत अली ने कहा कि देश किसी की बाप की जागीर नहीं है. देश में रहने वाले हर एक समाज और वर्ग चाहे वह मुसलमान हो या हिंदू हो टैक्स देता है. यह देश सभी का हैं. उन्होंने कहा कि यह देश जितना शौकत अली का है, उतना ही योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी का भी है. देश का कानून सबके लिए बराबर है. देश के अंदर अलग अलग कानून नहीं चलेगा.