UP: वाराणसी में जेल से रिहा होने के बाद एक शख्स को रोड शो करना भारी पड़ गया. रोड शो से शहर में जाम लग गया और लोगों को भारी परेशानी. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी समेत उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेज दिया है. जबकि रोड शो में शामिल अन्य की तलाश की जा रही है.
दरअसल वाराणसी के रहने वाले आबिद खान पर लूट और मारपीट के मामले में गंभीर धाराओं में केस दर्ज़ होने के बाद उसे जेल भेजा गया था. जमानत मिलने के बाद शुक्रवार की रात वह जेल से छूटकर घर की तरफ जा रहा था. इस दौरान रास्ते में उसके साथियों की तरफ से जुलूस निकाला गया. इस जुलूस में रास्ते में ही जमकर नारेबाजी की जा रही थी. इतना ही नहीं अलग-अलग वाहनों से उसके समर्थन में नारेबाजी करते हुए शासन को सीधे तौर पर चुनौती दी जा रही थी. यही नहीं इस कारण सड़क के दोनों तरफ जाम जैसे हालात बन गए थे. अब इस मामले में वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट ने कार्रवाई करते हुए आबिद खान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है.
24 घंटे के अंदर दोबारा कानूनी शिकंजे में आबिद
DCP गौरव बंसवाल की तरफ से एबीपी न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में आबिद खान और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अन्य साथियों को भी चिन्हित किया जा रहा है. इस तरह नियमों का उल्लंघन करना कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा. शहर में शांति व्यवस्था हमेशा कायम रहे यह हमारी प्राथमिकता है.
बता दें कि जेल से छूटने के बाद जिस तरह रोड शो और सड़कों पर नारेबाजी आबिद के समर्थक कर रहे थे. उससे हर कोई हैरान था. एक तरह से ये खुली पुलिस और कानून को चुनौती थी. जुलूस के दौरान खुद आबिद गाड़ी के ऊपर बैठा दिख रहा है.
RB News World Latest News