यूपी के हाथरस जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू ट्रक ने सवारियों से भरी टाटा मैजिक में जोरदार टक्कर मार दी। वहीं हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकाला। इस सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 13 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा है कि टाटा मैजिक में सवार सभी लोग हाथरस के गांव कुमराई से एटा के गांव नगला इमलिया जा रहे थे। इसी बीच थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर के पास ये हादसा हो गया।
घायलों का किया जा रहा इलाज