UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज प्रयागराज में मीडिया से बातचीत करते हुए सपा मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी सरकार में अखिलेश यादव समेत सपा के समर्थक उनके गुंडे, अपराधी, माफिया और दंगाई बेहाल हैं और इसीलिए ऊट पटांग बयानबाजी कर रहे हैं.
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ना मुसलमान खतरे में है, ना हिंदू खतरे में है, यूपी और देश में सभी सुरक्षित हैं. बीजेपी सरकार में सबका साथ- सबका विकास हो रहा है और आगे भी होता रहेगा. ईद और नवरात्रि के त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले भी ईद और नवरात्रि साथ आयोजित होते रहे हैं और इस बार भी शांति और सद्भाव के साथ आयोजित होगा.
2027 में बीजेपी 2017 के इतिहास को दोहराएगी- केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2027 में बीजेपी 2017 के इतिहास को दोहराएगी. उन्होंने कहा है कि बीजेपी तीन सौ से ज्यादा सीटें जीतकर जनता की सेवा के लिए केंद्र सरकार को समर्पित करेंगे. डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि बीजेपी यूपी को सर्वोत्तम प्रदेश बनाएंगी. विपक्ष द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के आरोपों पर कहा कि बीजेपी सरकार अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है आगे भी करेगी.
योगीराज में यूपी का जबरदस्त विकास हुआ- केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उनकी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में यूपी में विकास की जो रफ्तार पकड़ी है, वह लगातार आगे बढ़ रही है. योगीराज में यूपी का जबरदस्त विकास हुआ है. कानून व्यवस्था बहुत बेहतर हुई है. शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में यूपी अग्रणी बना है, सरकार ने जिस तरह के काम किए हैं, उससे अगले चुनाव में बीजेपी कामयाबी का नया इतिहास रचेगी.